बलिया : राधाकृष्ण एकेडमी अखार की अनोखी पहल, छात्रों को स्कूल में ही दिखाया गया तारामंडल




Ballia News : राधाकृष्ण एकेडमी अखार, बलिया में सभी छात्र-छात्राओं को तारामंडल विद्यालय में ही दिखाया गया। इस दौरान खगोल विज्ञान और सौर प्रणाली की जानकारी सहज और रोचक तरीके से बच्चों को दी गई। तारामंडल की जानकारी पाकर छात्र/छात्राएं उत्साह से लबरेज दिखाई दिए।
विज्ञान समन्वयक ने छात्र/छात्राओं को बताया कि वायुमंडल में धूल और बादल के पाजीटिव और निगेटिव एवं क्रिएटिव आयन आपस में मिलते गए,धीरे- धीरे आकार बनाया तथा हाइड्रोजन के रूप में हुआ और उससे अपार ऊष्मा उत्पन्न हुई,जिसने तारों को चमक प्रदान किया।मसलन प्राचीन भारत में मृगशीर्ष नामक तारामंडल बताया गया, प्राचीन भारत में इसे ही नक्षत्र कहते थे।
इस तरह अनेकों रोचक जानकारी से बच्चे आह्लादित हो गए।इस अवसर पर विद्यालय के सीएमडी आदित्य मिश्र, डायरेक्टर अद्वित मिश्र, प्रधानाचार्या श्रीमती आकांक्षा मिश्रा, उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय सहित सभी शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समन्वयक रोहित श्रीवास्तव ने विज्ञान समन्वयक का आभार प्रकट किया।

Related Posts
Post Comments

Comments