सनबीम बलिया : किंडरगार्टन केजी-2 बच्चों के दीक्षांत समारोह में दिखी महाकुंभ की झलक

Convocation ceremony of Kindergarten KG-2 children at Sunbeam Ballia

सनबीम बलिया : किंडरगार्टन केजी-2 बच्चों के दीक्षांत समारोह में दिखी महाकुंभ की झलक

Sunbeam School Ballia : किंडरगार्टन बच्चों के लिए एक रोमांचक मील का पत्थर है, क्योंकि यह आशाओं और संभावनाओं से भरे भविष्य की ओर उनका पहला कदम है। यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जो उनके स्कूली जीवन और ज्ञान और शिक्षा की ओर उनकी यात्रा में नए आयाम जोड़ता है। बलिया के सनबीम स्कूल में सोमवार को किंडरगार्टन स्तर 2 (kG 2) के बच्चों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सीआरओ त्रिभुवन जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय के बाल कलाकारों ने महाकुंभ पर आधारित एक मनमोहक नाट्य प्रस्तुति दी।

तत्पश्चात किंडरगार्टन की शिक्षिकाओं ने अपने वर्षभर का अनुभव साझा किया। इसी क्रम में केजी 2 की छात्रा अविनाशी ने अपने अनुभव को व्यक्त करते हुए शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के हित में  किए गए सराहनीय कार्यों का वर्णन करने के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केजी प्रथम के बच्चों ने फीट ऑफ वंडर और नट क्रैकर्स नामक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने केजी 2 के सभी विद्यार्थियों को उनकी डिग्री और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।

 

यह भी पढ़े Ballia News : साली की शादी से लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत, पत्नी समेत पांच घायल

Sunbeam school Ballia

यह भी पढ़े बलिया में 14 मार्च को बंद रहेगी शराब की दुकानें

 

विद्यालय निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को प्रोत्साहित किया। कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण, बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों से भी सशक्त बनाना है। केजी-2 के छात्रों के लिए यह दीक्षांत समारोह केवल एक शैक्षिक यात्रा का अंत नहीं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की इस सफलता में उनकी मेहनत और समर्थन का अहम योगदान है। कहा कि, शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चों में जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा जगानी चाहिए।

 

Sunbeam school Ballia

 

प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने कहा कि यह बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है। इनके भविष्य को संवारना हमारी प्रमुख ज़िम्मेदारी है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती नीतू पांडे ने उपस्थित सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यकम को प्रभावशाली और स्मरणीय बनाने हेतु सभी के योगदान की सराहना की।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

CBSE ने छात्रों को दिया होली गिफ्ट : टेंशन फ्री होकर होली खेलें स्टूडेंट्स, बाद में दे सकेंगे 15 मार्च को होने वाला एग्जाम CBSE ने छात्रों को दिया होली गिफ्ट : टेंशन फ्री होकर होली खेलें स्टूडेंट्स, बाद में दे सकेंगे 15 मार्च को होने वाला एग्जाम
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 15 मार्च को होने वाले एग्जाम पर बहुत बड़ा अपडेट दिया।...
14 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : युवती ने चुनीं मौत की राह, मगर क्यों ?
बेटे के सामने पत्नी का गला घोंटकर थाने पहुंचा पति, बोला...
थाने में निलामी : बलिया में एक लाख 28 हजार रुपये में बिकी 25 लावारिस बाइकें
Ballia News : साली की शादी से लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत, पत्नी समेत पांच घायल
बदमाशों ने सरेराह चाचा-भतीजे पर बरसाई गोलियां, दिनदहाड़े डबल मर्डर से मचा हड़कम्प