साहब ! चार माह से उलझी हैं मेरे भाई की मौत की पहेली, बलिया SP से मिलकर सुनील ने बताई एक-एक बात ; फिर...

साहब ! चार माह से उलझी हैं मेरे भाई की मौत की पहेली, बलिया SP से मिलकर सुनील ने बताई एक-एक बात ; फिर...

बलिया : सिकन्दरपुर कस्बा के डोमनपुरा निवासी सुनील कुमार पांडेय ने शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंप कर न्याय की गुहार लगाई। सुनील ने उच्चाधिकारियों से सिकन्दरपुर थाना पुलिस द्वारा हत्या के मामले में बरती जा रही शिथिलता और उसके साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार का भी जिक्र किया। पीड़ित के मुताबिक, एसपी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मामले की पुनः जांच कराने का आश्वासन दिया।

बात 10 अप्रैल 2024 की है। डोमनपुरा (पांडेय टोली) निवासी सुजीत पांडेय उर्फ मोटू (16) पुत्र त्रिभुवन पाण्डेय उर्फ गाटर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला था। मृतक के बड़े भाई सुनील पांडेय ने 12 अप्रैल को पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 13 अप्रैल को हत्या का मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिया।

पीड़ित का आरोप है कि समय के साथ पुलिस अपना वादा भूल गई। हत्या का मुकदमा दर्ज करने के चार माह बाद भी न तो किसी की गिरफ्तारी हुई और न ही इस बाबत कोई कार्रवाई की गई। सुनील ने बताया कि इस मामले में पुलिस से संपर्क करने पर पुलिस, फाइल बंद होने की बात कह कर थाने से भगा देती है। सुनील ने पुलिस अधीक्षक से घटना से संबंधित एक एक बात बताई और सिकन्दरपुर थाना पुलिस द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार को भी सामने रखा। बताया कि सिकन्दरपुर पुलिस का रवैया इस मामले में शुरू से ही निष्पक्ष नहीं रहा, जिसके चलते उसके भाई सुजीत की मौत आज भी पहेली बनी हुई है।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े बलिया में पत्थर से हमला कर महिला की हत्या, मचा हड़कम्प

Post Comments

Comments

Latest News

रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील
वाराणसी : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में...
बलिया : बसपा नेता को पितृ शोक
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया के कवियों ने पढ़ी एक से बढ़कर एक रचनाएं
Video : बलिया में दो देवरों ने भाभी को दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह
Video : बलिया में छात्रा के साथ सरेराह गुंडई पर एसपी का आया बड़ा बयान
बलिया में पत्थर से हमला कर महिला की हत्या, मचा हड़कम्प
बलिया : नाबालिग से दुष्कर्म, जेल में 25 साल कैद रहेगा दोषी युवक