राज्य स्तरीय ICT कार्यशाला : प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान, मिला सम्मान
लखनऊ : राज्य स्तरीय ICT कार्यशाला और पुस्तक विमोचन का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ICT की पाठशाला एवं ज्ञान गंगा शिक्षक संगम उत्तर प्रदेश के सौजन्य से हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति डॉ. गोविन्द पांडेय (विभागाध्यक्ष) स्कूल ऑफ मीडिया एंड कमन्युकेशन भीम राव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ, राजेश कुमार शाही (सहायक शिक्षा निदेशक माध्यमिक), अजय कुमार सिंह (सहायक शिक्षा निदेशक) लखनऊ रहे।
डॉ. गोविंद पांडेय ने जहां शिक्षा में फिल्म मेकिंग की बारीकियों को समझाया, वहीं अजय सिंह सहायक शिक्षा निदेशक ने बेसिक शिक्षा में ICT के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर प्रदेश के समस्त मंडलों से बेसिक में ict का प्रयोग कर रहे शिक्षकों ने अपने अपने प्रयासों को एक दूसरे के साथ साझा किया। आजमगढ़ मंडल से बलिया के अजीत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर, बेरुआरबारी को शिक्षा के क्षेत्र में ICT के प्रयोग और नवाचारों हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।
Comments