पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 : बलिया में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन की परीक्षा सकुशल सम्पन्न, अनुपस्थित रहे 3824 अभ्यर्थी

पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 : बलिया में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन की परीक्षा सकुशल सम्पन्न, अनुपस्थित रहे 3824 अभ्यर्थी

बलिया : जनपद में दोनों पालियों में आयोजित 15 परीक्षा केन्द्रों पर 23 अगस्त को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में 12288 के सापेक्ष 8454 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।  3824 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। यानि दोनों पालियों की परीक्षा में 68.79 प्रतिशत अभ्यर्थी ही प्रतिभाग किये।

जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में आयोजित "उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा" को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग व निर्बाध एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कन्ट्रोल रुम में लगे सीसीटीवी कैमरों का औचक भ्रमण/निरीक्षण कर गहनता से चेकिंग किया। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना चौकी/प्रभारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

सभी परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख स्थानों/ चौराहों पर क्यूआरटी टीम, पीएसी सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सभी चौराहों/तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी तैनात हैं। सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी की जा रही है। आपत्तिजनक/भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Post Comments

Comments

Latest News

रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील
वाराणसी : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में...
बलिया : बसपा नेता को पितृ शोक
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया के कवियों ने पढ़ी एक से बढ़कर एक रचनाएं
Video : बलिया में दो देवरों ने भाभी को दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह
Video : बलिया में छात्रा के साथ सरेराह गुंडई पर एसपी का आया बड़ा बयान
बलिया में पत्थर से हमला कर महिला की हत्या, मचा हड़कम्प
बलिया : नाबालिग से दुष्कर्म, जेल में 25 साल कैद रहेगा दोषी युवक