बलिया में दहेज की वेदी पर चढ़ा प्रेम विवाह, विवाहिता की मौत मामले में पति समेत तीन नामजद
Love marriage ended at the altar of dowry in Ballia




बलिया : सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव स्थित मायके में विवाहिता की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका की मां मधु देवी की तहरीर के आधार पर की है।
बता दें कि बिच्छी बोझ निवासी अमरनाथ राम की 22 वर्षीय बेटी निशां अपनी पांच माह की बेटी के साथ मयका आयी थी। शनिवार की सुबह उसकी लाश कमरें में फंदे से लटक रही थी, जबकि उसकी मासूम बेटी बिस्तर पर रो रही थी। मृतका की मां मधु देवी की नजर पड़ी तो परिवार में हलचल मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका की मां मधु देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी निशा की मौत के लिए दामाद सोनू कुमार तथा उसके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया। मां ने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
उन्होंने बताया कि निशा ने सिकन्दरपुर कस्बा के बड्ढ़ा मोहल्ला निवासी सोनू कुमार से लव मैरिज किया था। विवाह के बाद सोनू तथा उसके मां-बाप दहेज व नेवासा के लिए दबाव बना रहे थे।शनिवार को दामाद सोनू ने फोन कर दहेज व नेवासा की मांग किया तथा नहीं देने पर तलाक देने की धमकी दिया। इसी तनाव में आकर मेरी बेटी निशा ने फांसी लगा लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सोनू कुमार, ससुर कपिल राम व सास रेशमी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments