बलिया में पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिण्डहरा स्थित जेडीएम किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर रविवार की सुबह पेट्रोल भरवाने के दौरान ही पंप कर्मी से मारपीट, बवाल और अराजकता फैलाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित कर्मी के तहरीर पर संबंधित युवकों पर मुकदमा दर्ज का मामले की जांच कर रही है। मारपीट की घटना से पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी मच गई।
पीड़ित कर्मी संजय यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि रविवार की सुबह करीब दस ग्यारह बजे के करीब राजपुर निवासी सूरज साहनी अपने बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए आया। पेट्रोल डलवाने के दौरान ही पेट्रोल की कुछ बूंदे जमीन पर गिर गई। इससे नाराज होकर सूरज साहनी और बिना पैसों के और पेट्रोल डालने के लिए गाली और धमकाने लगा। साथ ही अपने मोबाइल फोन से अपने सहयोगियों में किशुन, नीरज, मनीष, रवि, ऋषभ, चन्दन इत्यादि को बुलाया और एक साथ सभी लोगों ने आते ही मुझ पर हमलावर होकर मारने पीटने लगे।
मैं जान बचाकर पीछे बने कमरे की तरफ भागकर अंदर से दरवाजा बन्द कर दिया। उपरोक्त हमलवार मुझे कमरे से निकलने के लिए काफी देर तक दरवाजा खिड़की तोड़ने का प्रयास किये। साथ ही पेट्रोल पंप पर भी तोड़ फोड़ की गई। मेरे साथ एक और कर्मी राजेश गोंड पर भी हमला किया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी, सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की पहचान कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।
विजय कुमार गुप्ता
Comments