बलिया : पीएमश्री विद्यालय पर संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला, इन्होंने किया प्रतिभाग

बलिया : पीएमश्री विद्यालय पर संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला, इन्होंने किया प्रतिभाग

Ballia News : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय उप्र के आदेश के क्रम में गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के पीएमश्री प्रावि शिवपुर पर 80 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी।

कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि चन्द्रभूषण सिंह ब्लाक प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि बीडीओ बेरुआरबारी व बीईओ वीरेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प, धूप, दीप से पूजन के साथ प्रारम्भ हुई। विद्यालय के बच्चियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।बीईओ ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम् एवं महर्षि भृगु चित्र मोमेन्टम से किया।

कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अकादमिक वर्ष 2024-25 के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं (डीबीटी, आपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, बालिका शिक्षा, ड्राप आउट/आउट आफ स्कूल, दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षण, NAT & NAS इत्यादि) के बारे में एआरपी कमलेश कुमार मिश्र एवं सुहेल अहमद खान द्वारा विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई।

19 पैरामीटर से संतृप्त एवं सभी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन में अग्रणी पीएम श्री प्रावि शिवपुर के प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बेरुआरबारी के प्राथमिक शिक्षक संगठन, राष्ट्रीय शैक्षिक संगठन के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत पाठक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

यह भी पढ़े श्राद्धकर्म में खाना परोस रहे किशोर की गोली मारकर हत्या, सनसनीखेज वारदात से मचा हड़कम्प

उमेश सिंह

यह भी पढ़े बेटी की शादी से छह दिन पहले सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, मचा कोहराम

Post Comments

Comments