Ballia में भीषण Road Accident : पिकअप और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर, 6 घायलों में तीन रेफर




मझौवां, बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा पुरानी चिमनी ढाला के पास ट्रैक्टर और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि दयाछपरा से एक ट्रैक्टर ढलाई मशीन पर काम करने वाले लेबरों को लेकर बैरिया की तरफ जा रहा था। वहीं, बैरिया की तरफ से आ रही पिकअप से दयाछपरा पुरानी चिमनी ढाला के पास जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में पिकअप ड्राइवर हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर निवासी हरेन्द्र कुमार राजभर (26) तथा ट्रैक्टर सवार दयाछपरा निवासी श्याम जी यादव (35), हरे राम यादव (36), रामजी यादव (40), राहुल शाह (25) व दिनेश (27) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवरसा पहुंचाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने श्याम जी यादव, हरेराम यादव तथा पिकअप ड्राइवर हरेंद्र कुमार राजभर को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने पिकअप को लेकर थाने चली गई। जबकि ट्रैक्टर मौके से ले जाने की स्थिति में नहीं था। चिकित्सकों के मुताबिक पिकअप ड्राइवर हरेंद्र की हालत नाजुक है।
हरेराम यादव


Comments