बलिया में भीषण सड़क हादसा : एक ही गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत, घर से अस्पताल तक मची चीख-पुकार




बलिया : सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी इंटर कॉलेज के पास स्कॉर्पियो और टेम्पो की टक्कर में दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही युवकों के घर कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि नेमा के टोला गांव निवासी बेचू राजभर (39) व लक्ष्मण उर्फ देवा राजभर (46) मजदूरी करने के लिए टेम्पो से बलिया की ओर जा रहे थे। गांधी इंटर कॉलेज के पास उनके टेम्पो में सामने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर से टेम्पो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गये। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि दोनों शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।


Comments