बलिया बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखा कड़ा पत्र : प्रधानाध्यापकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, ये हैं पूरा मामला




बलिया : मिड डे मील योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में किचेन उपकरण मद में प्रेषित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र न देने वाले प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की तलवार लटकी दिख रही है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम से पत्र जारी कर कड़ा एतराज जताया है। कहा है कि तीन कार्यदिवस के अंदर विद्यालयवार उपभोग प्रमाण पत्र अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया तो उक्त धनराशि का वित्तीय दुरुपयोग मानते हुए आपके विरुद्ध कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा।
बीएसए ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में किचेन उपकरण मद में छात्र संख्या 01 से 50 तक 10 हजार, 51 से 150 तक 15 हजार, 151 से 250 तक 20 हजार तथा 251 से अधिक पर 25 हजार की धनराशि विद्यालयवार प्रेषित की गयी थी। प्रेषित धनराशि के सापेक्ष बर्तन सामग्री क्रय करते हुए उपभोग प्रमाण पत्र विद्यालयवार फोटोग्राफ सहित 07 कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था, परंतु उपभोग प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ अद्यतन अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को अप्राप्त है।
खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित पत्र में बीएसए ने कहा है उक्त कार्य में शिथिलता बरते जाने के कारण विद्यालयों में प्रेषित धनराशि के अपव्यय की संभावना है। आपकी शिथिल कार्यशैली के कारण मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन बर्तन के अभाव में सुचारु रूप से संचालित नहीं हो पा रहा है। बीएसए ने पुनः निर्देशित किया है कि आप तीन कार्यदिवस के अंदर बिना किसी अनुस्मारक की प्रतीक्षा किये हुए किचन उपकरण क्रय उपभोग प्रमाण पत्र फोटोग्राफ सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।


Comments