Ballia News : साढू के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गये शख्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस




Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र के बहुताचक उपाध्याय में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि 28 अप्रैल को पूर्वांह करीब 11 बजे उभांव थाने पर सूचना मिली कि बहुताचक उपाध्याय में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि नरला निवासी जीउत राम (60) पुत्र स्व. मालदेव अपने साढू के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आए थे, जिनकी रविवार की शाम लगभग 7:30 बजे अज्ञात कारणों से मौत हो गई। मृतक जीउत राम के पुत्र रवि की तहरीर पर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। वहां मौजूद गवाहों और अन्य साक्ष्य के आलोक में विधिक कार्यवाही की जाएगी।


Comments