रील बनाने के चक्कर नदी में बह गई महिला... मासूम बच्ची चिल्लाती रही मम्मी-मम्मी, सामने आया खौफनाक Video




Uttarakhand News : भारत में रील बनाने और देखने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। लॉकडाउन के दौरान ही लोग सोशल मीडिया एडिक्ट बन गए थे। जब से सोशल मीडिया के जरिये लोगों की कमाई होने लगी है, वो ना सिर्फ रील्स देखते हैं बल्कि बनाने भी लगे हैं। ज्यादा से ज्यादा व्यूज के चक्कर में लोग खतरनाक रील बनाने से भी नहीं हिचकते। कई बार इसका अंजाम खौफनाक भी हो जाता है। ताजा मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका का है, जहां रील बनाते वक्त एक महिला भागीरथी नदी में बह गई। हादसे के वक्त महिला की मासूम बच्ची 'मम्मी-मम्मी... चिल्लाती रही। महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
https://twitter.com/24_purvanchal/status/1912444988392370443?t=qVmbOdK8RiR3eQOssJbVWA&s=19
बताया जा रहा कि नेपाल मूल की महिला विशेषता (35) अपने रिश्तेदार के घर उत्तरकाशी घूमने आयी थी। 14 अप्रैल को वह अपनी 11 बर्षीय बच्ची के साथ मर्णिकाघाट में स्नान कर रही थी। जब ये हादसा हुआ, तब बेटी रील बना रही थी। ऐसे में ये हादसा कैमरे में कैद हो गया। 16 सेकंड में ही ये पूरा हादसा हो गया। वीडियो की शुरुआत में महिला को बड़े आराम से नदी में जाते देखा गया। महिला के बाल खुले थे। वो कैमरे में देखकर मुस्कुरा रही थी और रील बनवा रही थी, तभी नदी के अंदर उसका बैलेंस बिगड़ गया और महिला उफनती नदी में बहने लगी। किनारे पर खड़ी बेटी 'मम्मी-मम्मी...' चिल्लाते रह गई।
ये पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई। इसे वहां पर मौजूद लोगों ने देखा। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व क्यूआरटी ने नदी व जोशियाड़ा बैराज की झील में बोट उतार कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन महिला का देर शाम तक पता नहीं चल पाया। महिला ने अपनी बेटी के पास मोबाइल देकर वीडियो बनाने को कहा था। बच्ची वीडियो बना ही रही थी कि इतनी देर में हादसा हो गया। अपनी आंखों के सामने मां को बहता देख बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी।
रवीन्द्र तिवारी


Comments