बाल विवाह रोकथाम के लिए बलिया में चलेगा अभियान




बलिया : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा बाल विवाह निषेध के लिए व्यापक प्रबंध किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके क्रम में सोमवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. मुमताज की अध्यक्षता में बाल विवाह निषेध अभियान के सम्बंध में जिला अस्पताल के कालरा वार्ड में स्थित वन स्टॉप सेंटर में बैठक हुई।
इसमें अक्षय तृतीया पर जनपद के चिन्हित स्थलों पर जाकर बाल विवाह रोकथाम के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इसके उपरांत अजहर अली, सचिव बाल कल्याण समिति द्वारा बाल विवाह अधिनियम के प्राविधान तथा उसके ग्राम्य स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर, श्रम परिवर्तन, एसजेपीयू/एएचटीयू, जिला बाल संरक्षण ईकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा बाल कल्याण समिति, नव भारतीय नारी विकास समिति के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।


Comments