बलिया में दिनदहाड़े गुंडई : बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदार पर बदमाशों ने चलाई गोली, दो दिन के अंदर दूसरी घटना से हड़कम्प




Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर में सोमवार को बाइक पर सवार बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदार को टारगेट कर फायरिंग कर दिया। संयोग अच्छा रहा कि गोली दुकान के दरवाजे पर लगी। वहीं, फायरिंग करने के बाद बदमाश बक्सर की तरफ भाग निकले। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक व नरही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है।
नरही थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर निवासी मुलायम सिंह यादव की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। सोमवार की दोपहर तीन बजे मुलायम सिंह यादव अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, जहां बाइक सवार दो बदमाश मुंह बांधे पहुंचे और दुकानदार को टारगेट कर गोली चला दिये। हालांकि समय रहते मुलायम सिंह यादव भाग खड़े हुए। दो फायर करने के बाद बदमाश भाग गए। दिनदहाड़े गोली की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित मुलायम सिंह यादव इस घटना से अवाक हैं।
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित भूसे की दुकान पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने दो फायर किया था। गोली भोला वर्मा के पैर में लगी थी। दो दिन के अंदर गोली चलने की दूसरी घटना से इलाके के दुकानदार भयभीत हैं। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास स्थित बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदार पर गोली चलने की सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments