बलिया में श्री राधा माधव महामहोत्सव शुरू... वैदिक मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ इलाका




Ballia News : नगवां गांव स्थित महाराज जी की ठाकुर बाड़ी में श्री राधा माधव महामहोत्सव कलश यात्रा के साथ शुरू हो चुका है। छः दिनों तक चलने वाले महामहोत्सव में मंगलवार यानि आज बेदी पूजन, राधा माधव भगवान का स्नान तथा एक मई को भगवान का श्रृंगार होगा। दो मई को हवन-पूजन के साथ महामहोत्सव की पूर्णाहुति होगी। वही, प्रतिदिन श्रीमद्भागवत महापरायण पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार से इलाके का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
गौरतलब हो कि श्री राधा माधव महामहोत्सव के निमित सोमवार को भव्य कलश यात्रा नगवां से महावीर घाट गंगातट से निकाली गयी थी। वृंदावन से आये यज्ञाचार्य पीठाधीश्वर आचार्य धनंजय कृष्ण के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान पं अश्वनी उपाध्याय ने गंगा पूजन किया। पीतवस्त्र धारण किए सैकड़ों श्रद्धालु महिला-पुरुष जयकारों के बीच मां गंगा से कलश में जल भरा। चहुंओर जय श्रीराम, जय भगवान का जयकारा गूंजतारहा।
ठाकुर बाड़ी में पंहुची कलश का आचार्यों ने वैदिक विधि से कलश स्थापित कराया। इसके साथ ही श्री राधा माधव महामहोत्सव का शुभारम्भ हो गया। इस दौरान बृकेश पाठक,भरत पाठक, हरिशंकर पाठक, राधाकृष्ण पाठक, भुअर पाठक, भोला पाठक, धन्नजय उपाध्याय, पं जनार्दन चौबे, प्रताप पाठक,सौरभ, नन्दन, भृगु ओझा, रवि चौबे, संजय पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेयव अवनीश उपाध्याय समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।


Comments