बलिया में रिटायर्ड एसडीओ ने रिवाल्वर लेकर युवक को दौड़ाया !
बैरिया, बलिया : गेट के सामने चारपहिया गाड़ी खड़ी करने के विवाद में कहासुनी, गाली-गलौज व पिस्टल लेकर दौड़ाने के आरोप में बैरिया पुलिस ने चकिया निवासी सिंचाई विभाग के रिटायर्ड एसडीओ लालबहादुर सिंह के खिलाफ न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया है, बल्कि उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर, 10 जिन्दा कारतूस तथा लाइसेंस जब्त कर लिया है।
बताया जा रहा हैं कि आशीष सिंह उर्फ कलेक्टर सिंह (निवासी छोटकी सेरिया, थाना बांसडीह कोतवाली, बलिया) बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया स्थित अपनी बहन के घर छठ पूजा में भाग लेने के लिए सपरिवार आये हुए थे। उन्होंने अपनी कार रिटायर्ड एसडीओ लालबहादुर सिंह के गेट के सामने खड़ा कर अपने बहनोई अनिल सिंह के घर चले गए। अनिल सिंह व लालबहादुर सिंह के बीच भूमि विवाद को लेकर काफी दिनों से तनाव चल रहा है।
आरोप है कि लालबहादुर सिंह को जब पता चला कि उनके गेट के सामने खड़ी कार अनिल सिंह के साले की है तो वह तुरंत घर से बाहर निकलकर गेट के सामने से कार हटाने को कहने लगे। इसको लेकर लालबहादुर सिंह व आशीष सिंह के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि कहासुनी में लालबहादुर सिंह ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर आशीष सिंह को दौड़ा लिया। मामला थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने लालबहादुर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसएचओ रमायण सिंह ने बताया कि सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments