स्मार्ट नगर पालिका बनेगा बलिया, DM ने इन कामों के लिए स्वीकृत किये दो करोड़
Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर पालिका परिषद बलिया को स्मार्ट नगर पालिका बनाने, यातायात की दृष्टि से जाम से मुक्ति तथा प्रमुख चौराहों एवं ओवर ब्रिज को सजाने और संवारने के साथ माडल स्ट्रीट वेंडर जोन विकसित करने के लिए 02 करोड़ से अधिक की धनराशि 15वां वित्त आयोग की कार्य योजना को स्वीकृत करने के साथ अधिशासी अधिकारी को टेंडर प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी कर प्रस्तावित कार्यो को तत्काल कराने के लिए निर्देशित किया है, ताकि नगर पालिका परिषद बलिया स्मार्ट नगर पालिका के रूप में विकसित हो।
-नगर पालिका बलिया में नवीनतम तिराहा, जो स्टेडियम के बगल में निर्मित होगा। उसे महाराणा प्रताप चौराहे के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए 1219800 स्वीकृत किया गया।
-दूसरा नवीनतम चौराहा इंदिरा मार्केट के सामने बनाया जाएगा, जिसे सुसज्जित कर आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रुपए लगभग 8 लाख स्वीकृत किया गया है।
-ओवर ब्रिज के नीचे बस स्टैंड से चित्तू पांडे चौराहे तक आधुनिक स्टेनलेस स्टील की रेलिंग सहित सुंदर वृक्षों और पुष्पों से सजाया जाएगा। सुंदर लाइटों का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस बूथ के निकट एक नवीनतम चौराहे का भी निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए लगभग 36 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-ओवर ब्रिज के ऊपर ओवर ब्रिज को सुंदर-सुंदर लाइटों से सजाया जाएगा। यहां पर बटरफ्लाई लाइट लगाई जाएगी।ओवर ब्रिज का ऊपरी हिस्सा आधुनिकरण की एक मिसाल बनेगा। इसके लिए लगभग 20 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
-जनपद बलिया के प्रमुख चौराहे को चौड़ीकरण करने के साथ ही सुंदर लाइटों से सजाकर आधुनिकीकरण किया जाएगा। जिसमें कुल 10 चौराहे चिन्हित किए गए हैं। इस पर 75 लख रुपए की स्वीकृति मिली।
(1)विशुनीपुर चौराहा,
(2)पानी टंकी का चौराहा
(3) कासिम बाजार का चौराहा
(4)जगदीशपुर का चौराहा
(5) हनुमानगढ़ी चौराहा
(6) नया चौक चौराहा
(7) शास्त्री चौराहा
(8)ऑक्टेन गंज चौराहा
(9) टीडी कॉलेज चौराहा
(10) कुंवर चौराहा
-फुटकर व्यवसाय, ठेले वालों और वेंडिंग जोन के लिए ₹50 लाख की स्वीकृति दी गई है। जिसमें 02 वेंडिंग जोन को आदर्श वेंडिंग जोन बनाया जाएगा और सुसज्जित करते हुए विशेष स्वरुप प्रदान किया जाएगा।
1.शीश महल की गली के पीछे का मॉडल वेंडिंग जोन
2.कासिम बाजार में गुरुद्वारा के पीछे मॉडल वेंडिंग जोन
Comments