वर्ल्ड बिगेस्ट इंटरनेशनल व सिल्वर जोन अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड : राज्य स्तर पर चमकें मदर टेरेसा कांवेंट स्कूल के बच्चे
मझौवां, बलिया : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुखिया के बच्चों ने वर्ल्ड बिगेस्ट इंटरनेशनल ओलंपियाड व सिल्वर जोन अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड (इंग्लिश) में परचम लहराते हुए बलिया जनपद के साथ साथ उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान, जोनल क्षेत्र में 31वां व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 51वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही 3 गोल्ड मेडल, 2 ब्रोंज़ मेडल, एक सिल्वर मेडल व 6 स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
मेधावियों ने लेवल 2 में भी अपनी सीट सुरक्षित कर लिया है। इस परीक्षा में स्कूल के कक्षा 7वीं से अहमद राजा उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने के साथ ही स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट व गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस जीता है। 8वीं से प्रीति पाण्डेय उत्तर प्रदेश में 8वां स्थान, स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट व गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस प्राप्त की है। कक्षा 3 से वैष्णवी पाण्डेय पांडे उत्तर प्रदेश में 27वां स्थान, स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट, गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस, कक्षा 7वीं से तान्या सिंह, अमित कुमार यादव तथा आर्यन केसरी को स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट व ब्रोंज़ तथा सिल्वर मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस प्राप्त हुआ है।
प्रिंसिपल कुसुमलता सिंह ने कहा कि प्रतिभा की यह चमक स्कूल और यहां के छात्रों के लिए बहुत ही गौरव की बात है। हमारे छोटे कस्बे के बच्चे इंटरनेशनल लेवल पर उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, मेडल पाने वाले बच्चों को स्कूल के इंग्लिश शिक्षक प्रदीप सिंह, दिनेश कुमार, जेपी सहाय व तनु दुबे ने बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ शिक्षक रमेश सिंह ने कहा कि मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल क्षेत्र का नंबर एक स्कूल ऐसे ही नहीं बना, इसके पीछे कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों का विश्वास है। स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं।
बोर्ड एग्जाम हो या कंपटीशन, सब में स्कूल का बेहतर प्रदर्शन रहा है। हम आगे भी इस लय को बनाए रखेंगे, क्योंकि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है। एचओडी अभिजीत किशोर ने बताया कि अभी यह परिणाम केवल इंग्लिश विषय का है, जिसमें मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल पचरूखिया का परिणाम राज्य स्तर पर प्रथम है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
हरेराम यादव
Comments