VIDEO : बलिया पुलिस ने फिर तोड़ा तस्करों का हैरान करने वाला चक्रव्यूह, एक गिरफ्तार
Ballia News : शराब की अवैध तस्करी रोकने को एक्टिव दुबहर थाना पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है। गुरुवार की शाम जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस पिकेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा सुमो कार में विभिन्न जगहों पर छुपा कर रखे गए आफ्टर डार्क ब्लू की 306 शीशी पुलिस ने बरामद की हैै, जिसकी कीमत 45900 रुपये है।
इसकी जानकारी देते हुए सीओ सीटी गौरव शर्मा ने बताया कि टाटा सुमो कार में स्टेपनी के टायर को काट कर उसमें भारी मात्रा में शराब रखी गई थी। इसके साथ ही सीट के नीचे व बोनट में अलग से डिब्बे जैसा स्थान बनाकर शराब बिहार ले जाई जा रही थी। वाहन के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे रुकवाया और तलाशी ली तो विभिन्न जगहों से 55 लीटर 180 एमएल की 306 आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की बरामद हुई।
टाटा सुमो पर राहुल कुमार पुत्र सुरेश पोद्दार (निवासी : पटना बिहार) मौजूद था। पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अवैध शराब बरामद करने वालों में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, तरुण मिश्रा, शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रेमचंद यादव, आलोक सिंह, लाल बहादुर यादव, सचिन कुमार व सर्वजीत कुमार शामिल रहे।
Comments