बलिया DM की जांच में अनुपस्थित मिले केंद्र प्रभारी, स्पष्टीकरण तलब

बलिया DM की जांच में अनुपस्थित मिले केंद्र प्रभारी, स्पष्टीकरण तलब

बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को राजकीय धान क्रय केंद्र चितबड़ागांव मण्डी-02, मण्डी-01 तथा एकौनी का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। राजकीय धान क्रय केंद्र चितबड़ागांव मण्डी-02 के निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र क्रियाशील पाया गया।

उन्होंने केंद्र प्रभारी से अब तक की गई खरीद की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि किसानों को निर्धारित समयावधि में भुगतान किया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने डिजिटल वजन मशीन पर बाट रखवाकर तथा नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच कराकर सत्यपान भी किया। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित किसान से वार्ता कर पूछा कि धान खरीदने के लिए पैसा तो नहीं लिया गया।

वहीं, राजकीय धान क्रय केंद्र चितबड़ागांव मण्डी-01 के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं ठीक न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए केंद्र प्रभारी को 24 घण्टे के अन्दर धान क्रय केंद्र सक्रिय करने के निर्देश दिया। कहा कि केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं (बैनर, साफ-सफाई तथा पेयजल) सुनिश्चित किया जाय।  

राजकीय धान क्रय केंद्र एकौनी के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। केंद्र पर उपस्थित राकेश कुमार ने बताया कि केंद्र प्रभारी जनपद स्तर पर आयोजित बैठक में गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। केंद्र पर उपस्थित राकेश कुमार कोई अभिलेख नहीं दिखा पाए।

यह भी पढ़े एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Post Comments

Comments