बलिया में फंदे से झूली छेड़खानी से परेशान 10वीं की छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

बलिया में फंदे से झूली छेड़खानी से परेशान 10वीं की छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

Ballia News : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवक की छेड़खानी से परेशान किशोरी शनिवार को फांसी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

परिजनों के मुताबिक, किशोरी 10वीं की छात्रा थी। वह सिकंदरपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में क्लास भी करती थी। शनिवार को वह कोचिंग नहीं गई थी। उधर, किशोरी की मां गीता देवी किसी काम से बाहर गई थीं, जबकि पिता अपने धंधे में थे। छोटे भाई बहन बाहर खेल रहे थे। इसी बीच मौका पाकर किशोरी कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टा के सहारे लटक गई।

करीब 10 बजे घर पहुंचे पिता ने बेटी को आवाज दिया,  शुरू किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कमरे का दरवाजा खोलने ही पिता के पैरॊं तले जमीन खिसक गयी। बेटी को फांसी के फंदे पर लटका देख पिता चीखने-चिल्लाने लगे, जिसकी आवाज सुन आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया।

थाने में दिया था शिकायत पत्र
14 वर्षीय छात्रा के पिता ने शुक्रवार को सिकंदरपुर थाने में एक युवक के खिलाफ शिकायती पत्र भी दिया था।  शिकायती पत्र के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक कोचिंग आते जाते छात्रा से छेड़खानी करता था। शुक्रवार को मनबढ़ युवक छात्रा के गांव पहुंच कर छेड़खानी का प्रयास किया, लेकिन खुद को घिरता देख फरार हो गया था। घटना के बाद थाने पहुंचे पिता ने नामजद शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि उक्त युवक रास्ते में न सिर्फ छेड़खानी करता है, बल्कि फोन कर धमकी भी देता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो किशोरी को जान नहीं गंवाना पड़ता।

यह भी पढ़े राशन कार्ड नहीं है तो तत्काल फैमिली आईडी के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा इन योजनाओं का लाभ

शिकायती पत्र की फोटो कॉपी परिजन दिखा रहे हैं, लेकिन थाने पर उसकी मूल प्रति प्राप्त नहीं हुई है। परिजन आज शिकायती पत्र दिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद जो भी विधिक कार्रवाई संभव होगी की जाएगी।
विकास चंद्र पांडेय, एसएचओ, सिकंदरपुर

यह भी पढ़े लूट के दो आरोपियों के खिलाफ बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Post Comments

Comments