DPRO और ADO पंचायत पर रेप का आरोप, छात्रा की शिकायत पर DM ने लिया एक्शन
बहराइच : हरदी थाना क्षेत्र की रहने वाली परास्नातक की दलित छात्रा ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर शौचालय दिलवाने के नाम पर रेप करने का आरोप लगाया है। इसमें महसी के प्रभारी एडीओ पंचायत पर छात्रा को डीपीआरओ आवास पर ले जाने का आरोप है। डीएम ने डीपीआरओ पर लगे आरोपों की जांच के लिए चार सदस्य कमेटी गठित की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरदी थाने के एक गांव निवासी छात्रा शहर के डिग्री कॉलेज में परास्नातक में पढ़ाई कर रही है। दलित छात्रा ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को शिकायती पत्र दिया है। छात्रा का कहना है कि उसकी मां ने शौचालय के लिए आवेदन किया है। इसको लेकर विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में उसे दिवाली से पहले बुलाया गया था।
आरोप हैं कि वहां महसी ब्लॉक के प्रभारी एडीओ पंचायत अपने साथ डीपीआरओ के कार्यालय में उसे ले गए। इसके बाद शौचालय दिलवाने के नाम पर जिला पंचायत राज अधिकारी आवास पर ले गए। इसके बाद डीपीआरओ के कमरे में होने और प्रभारी एडीओ पंचायत ने कमरे में जाने की बात कही। कमरे के अंदर जाने पर डीपीआरओ ने गलत हरकत की। इसके बाद दुष्कर्म किया और पांच हजार रुपये दिया।
यही नहीं, मामला कहीं बताने पर जान से मारने की धमकी देने व उसका वीडियो बनाए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही छात्रा के मना करने बाद भी प्रभारी एडीओ पंचायत द्वारा छात्रा को कार से टिकोरा मोड़ छोड़ा गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीडीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट समेत पांच अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, आरोप लगने के बाद डीपीआरओ अवकाश पर चले गए हैं।
वीडियो दिखाकर एडीओ पंचायत ने एक अन्य के साथ किया दुष्कर्म
छात्रा ने शिकायती पत्र में लिखा है कि डीपीआरओ के आवास में दुष्कर्म का वीडियो प्रभारी एडीओ पंचायत के पास है। उस वीडियो द्वारा उसे ब्लैक मेल किया जा रहा है। उसके साथ दुष्कर्म किया गया। साथ ही वह बार बार दुष्कर्म के लिए बुलाते हैं, जिससे वह काफी परेशान है।
रेप का आरोप सरासर निराधार : डीपीआरओ
डीपीआरओ ने बताया कि उन पर रेप का आरोप सरासर निराधार है। कार्यालय में तैनात एक लिपिक पर उनकी ओर से कार्रवाई की गई थी। इसके बाद से ही वह लगातार कार्यालय के दूसरे कर्मचारियों पर भी लगातार आरोप लगा रहे हैं। उन पर रेप जैसे गंभीर आरोप बिना वजह के बदनाम करने की कोशिश की गई है। इस पर वह पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Comments