बस-बोलेरो में भीषण टक्‍कर : महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

बस-बोलेरो में भीषण टक्‍कर : महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

प्रयागराज : प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर मेजा क्षेत्र के मनु का पूरा के पास शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज आ रहे थे। वहीं, मध्य प्रदेश की बस संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर मीरजापुर की ओर जा रही थी। इस बीच, बस और बोलेरो में टक्‍कर हो गई।हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के श्रद्धालु बोलेरो से संगम स्नान के लिए प्रयागराज में महाकुंभ मेला जा रहे थे। रात करीब 2 बजे उनकी गाड़ी प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा थाना क्षेत्र के मनु के पुरा गांव के निकट पहुंची, तभी सामने से आ रही बस से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। बोलेरो में लोग फंसे हुए थे। पुलि‍स ने कड़ी मशक्‍कत के बाद लोगों काे बाहर न‍िकाला, लेकिन सभी बोलरो सवार 10 लोग दम तोड़ चुके थे। हादसे में बस में सवार 19 लोग घायल हुए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बैग से म‍िले आधार कार्ड से हुई पहचान
हादसे में 10 लोगों की जान चली गई, जिनमें से कई के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया है। वहीं बैग से मिले आधार कार्ड से दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, जमनीपाली कोरबा, छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई है। बाकी लोगों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : रसड़ा कोतवाली के उर्दू अनुवादक की मौत 

सीएम योगी ने ल‍िया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है। इसके अलावा उन्‍होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज करने का निर्देश दिया। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

यह भी पढ़े Ballia News : परिषदीय बच्चों ने किया कंपोजर विजिट

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : सड़क हादसे में बेसिक शिक्षा परिषद के युवा कर्मचारी की मौत बलिया : सड़क हादसे में बेसिक शिक्षा परिषद के युवा कर्मचारी की मौत
Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपट्टी गांव के पास गुरुवार की अपरान्ह ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार...
Ballia News : नाबालिग लड़की से ज्यादती पड़ी भारी, दो युवक गिरफ्तार
बलिया : यातायात सिपाही सस्पेंड, वायरल हुआ था Video
UP Budget 2025 : बलिया और बलरामपुर को मिली राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात
बलिया में 34 उप निरीक्षकों का तबादला, बड़ी संख्या में बदले गये पुलिस चौकी इंचार्ज
बलिया की तीन खबरे : डीएम ने एक को किया जिला बदर, 19 लोगों पर मुकदमा, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया पुलिस को मिली सफलता, हत्या का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार