Thanks बलिया : बहुत अच्छे है यहां के लोग
On




बलिया। मॉडल रेलवे स्टेशन बलिया पर पवन एक्सप्रेस से उतरकर गायब बिहार का पवन कुमार मिल गये है। पवन के मिल जाने से परिवार वाले बहुत खुश है। उन्होंने वीडियो जारी कर बलिया के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ये है पूरा मामला
मधुबनी बिहार निवासी पवन कुमार मुंबई से बिहार घर के लिए अपने रिश्तेदार के साथ पवन एक्सप्रेस ट्रेन से चले थे। रविवार को ट्रेन बलिया पहुंचने पर वह ट्रेन से उतरकर लापता हो गये। पवन के साथ चल रहे रिश्तेदार ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन राजकीय रेलवे पुलिस बलिया सूचना देने के बाद उसकी तलाश बलिया रेलवे स्टेशन व आस-पास तलाश कर रहे थे। साथ ही लोगों से भी अपील कर रहे थे कि पवन अगर किसी को दिखाई दे तो वह 6239688945 या 7838545922 पर फोन कर सूचना दे है। परिजनों के साथ पवन की तलाश में पूर्वांचल24 ने भी भूमिका निभाया। नतीजा अच्छा रहा। पवन मिल गया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
14 Mar 2025 06:26:12
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 15 मार्च को होने वाले एग्जाम पर बहुत बड़ा अपडेट दिया।...
Comments