शनिवार : जानिएं ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल

शनिवार : जानिएं ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल


आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए शनि देव के इस वैदिक मंत्र का जाप करें-'ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शं योरभि स्रवंतु नः!' 

मेष
आज आपको सकारात्मक-बहुत बढ़िया समय है। मां का पूरा-पूरा आशीर्वाद मिलेगा। भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी हो सकती है। नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं।नकारात्मक-मानसिक चंचलता बनी रहेगी।प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।

वृष
नकारात्मक-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता हो सकती है। बेकार के पचड़ों में पड़े रहने की आशंका है। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरतप्रेम-मध्यम स्थिति है। व्यवसाय-मध्यम स्थिति है। सेहत-मध्यम स्थिति है।

मिथुन
शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। जीवन में तरक्की करेंगे। नकारात्मक-अक्रामक बने रहेंगे।प्रेम-बहुत अच्छा समय रहेगा। व्यवसाय-चार चांद लग रहा है। सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है। सकारात्मक-शासन सत्ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा।

कर्क
सकारात्मक-शासन सत्ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे। जीवन में तरक्की करेंगे। पिता से नजदीकियां बढ़ेंगी।नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें। प्रेम-अच्छी स्थिति है। व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है। सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है।

सिंह
सकारात्मक-भाग्यवश कोई काम बनेगा। जीवन में तरक्की करेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। अच्छे दिनों की तरफ निरंतर बढ़ते जाएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ में कमी हो सकती है। धैर्य रखें। काम में मन नहीं लगेगा।

कन्या
सकारात्मक-धैर्य से काम लेंगे।नकारात्मक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करिए।हृदय रोगी विशेष ध्यान रखें। घर-बाहर से सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में तनाव रह सकता है। विवाद न करें।

तुला
सकारात्मक-मन प्रसन्न रहेगा।नकारात्मक-मानसिक चंचलता बनी रहेगी। प्रेम-जीवनसाथी के साथ बहुत अच्छा सम्बन्ध बना रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्भव है। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है, जोखिम न लें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। 

वृश्चिक
सकारात्मक-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है। विरोधी परास्त होंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। जीवन में तरक्की करेंगे।पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। 

धनु
आज आपको सकारात्मक-रास्ता निकल जाएगा। नकारात्मक-थोड़ी तू-तू मैं-मैं हो सकती है। भावुक बने रहेंगे। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। पुराना रोग उभर सकता है। कुसंगति से हानि होगी। 

मकर
सकारात्मक-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग है। भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी। मां के स्वास्थ्य में सुधार होगा। जीवन में तरक्की करेंगे।आय में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।

कुंभ
सकारात्मक-आपके द्वारा किए गए काम सफलता दिलाएंगे। आप अच्छे समय पर खड़े हैं। कार्यों को शुरू करें, आगे बढ़ें।हृदय रोगी विशेष ध्यान रखें। घर-बाहर से सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में तनाव रह सकता है। विवाद न करें।

मीन
सकारात्मक-अपनों का साथ रहेगा।नकारात्मक-जुबान पर नियंत्रण रखें। पूंजी का निवेश अभी न करें। कुटुम्बीजनों से न उलझें।प्रेम-ठीक स्थिति है। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी।

ज्योतिष सेवा केन्द्र
ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री
09594318403/09820819501
email.panditatulshastri@gmail.com
www.Jyotishsevakendr.in.net

Post Comments

Comments

Latest News

बेटे के सामने पत्नी का गला घोंटकर थाने पहुंचा पति, बोला... बेटे के सामने पत्नी का गला घोंटकर थाने पहुंचा पति, बोला...
Jaunpur News : जौनपुर में होली से एक दिन पहले पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। अपने 8...
थाने में निलामी : बलिया में एक लाख 28 हजार रुपये में बिकी 25 लावारिस बाइकें
Ballia News : साली की शादी से लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत, पत्नी समेत पांच घायल
बदमाशों ने सरेराह चाचा-भतीजे पर बरसाई गोलियां, दिनदहाड़े डबल मर्डर से मचा हड़कम्प
Ballia News : शिक्षिका पत्नी को प्रताड़ित करना पड़ा भारी, अफसर पति समेत आधा दर्जन नामजद
Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना 13 मार्च, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया डीएम की बड़ी कार्रवाई : हत्यारोपी के असलहा का लाइसेंस निरस्त