कमरे में फंदे से लटकी शिक्षिका मां को पुकारती रही मासूम बेटी, नहीं मिला रिस्पांस तो...

कमरे में फंदे से लटकी शिक्षिका मां को पुकारती रही मासूम बेटी, नहीं मिला रिस्पांस तो...

Moradabad News : चार साल की बेटी ओजस्वी फंदे से लटकी मां को बार-बार आवाज दे रही थी, पर मां दुनिया में थी कहा ? मां का कोई रिस्पांस न मिलने पर ओजस्वी ने अपनी नानी को वीडियो कॉल कर फंदे पर लटकी मां को दिखाते हुए बोली- मां कुछ बोल नहीं रही हैं। यह दृश्य देख परिजन बदहवास हो गए। वे तुरंत गाजियाबाद से मुरादाबाद पहुंचे। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने शिक्षिका के पति को हिरासत में ले लिया।

मामला मझोला थाना क्षेत्र का है। शिक्षिका रूबी, बुद्धि विहार फेस-2 में अपने पति रोहित कुमार और बेटी ओजस्वी के साथ रहती थीं। उनकी तैनाती कुंदरकी ब्लॉक के भीकनपुर कुलबाड़ा स्कूल में थी, जबकि रोहित एक प्राइवेट कंपनी में वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। शिक्षिका का शव उनके बेडरूम में फंदे से लटका मिला। इस दर्दनाक घटना का खुलासा तब हुआ, जब चार साल की बेटी ओजस्वी ने नानी को वीडियो कॉल कर मां का शव दिखाया। बच्ची ने कहा, "मां कुछ बोल नहीं रही हैं।" 

रूबी के मायके वाले, जो गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से हैं, इस मौत को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि रोहित लगातार पैसों के लिए रूबी पर दबाव बना रहा था। कुछ दिन पहले ही उसने मायके वालों से 15 लाख रुपये ले लिए थे। घटना से एक दिन पहले भी UPI के जरिए रूबी के खाते से 50,000 रुपये ट्रांसफर किए थे। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। परिजनों का कहना है कि रूबी आत्महत्या नहीं कर सकती।

यह भी पढ़े सनबीम बलिया में रंगोत्सव 'गुलाल गाथा' : गोपाल राय संग अन्य फनकारों ने बहाई सुरों की गंगा

घटना की सूचना मिलते ही मझोला पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची। जांच के बाद शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े बलिया डीएम का एक्शन, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

Post Comments

Comments

No comments yet.

Latest News

CBSE ने छात्रों को दिया होली गिफ्ट : टेंशन फ्री होकर होली खेलें स्टूडेंट्स, बाद में दे सकेंगे 15 मार्च को होने वाला एग्जाम CBSE ने छात्रों को दिया होली गिफ्ट : टेंशन फ्री होकर होली खेलें स्टूडेंट्स, बाद में दे सकेंगे 15 मार्च को होने वाला एग्जाम
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 15 मार्च को होने वाले एग्जाम पर बहुत बड़ा अपडेट दिया।...
14 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : युवती ने चुनीं मौत की राह, मगर क्यों ?
बेटे के सामने पत्नी का गला घोंटकर थाने पहुंचा पति, बोला...
थाने में निलामी : बलिया में एक लाख 28 हजार रुपये में बिकी 25 लावारिस बाइकें
Ballia News : साली की शादी से लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत, पत्नी समेत पांच घायल
बदमाशों ने सरेराह चाचा-भतीजे पर बरसाई गोलियां, दिनदहाड़े डबल मर्डर से मचा हड़कम्प