कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज एक फेरे के लिए चलेगी बलिया-मऊ-बलिया अनारक्षित मेला स्पेशल
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाली यात्रियों अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05177/05178 बलिया-मऊ-बलिया अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचलन बलिया एवं मऊ से 15 नवम्बर, 2024 को एक फेरे के लिये किया जायेगा।
05177 बलिया-मऊ अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15 नवम्बर, 2024 को बलिया से 11.00 बजे प्रस्थान कर सागरपाली से 11.12 बजे, फेफना से 11.20 बजे, जिगनी खास से 11.28 बजे, चिलकहर से 11.36 बजे, सनवारा से 11.43 बजे, रसड़ा से 11.52 बजे, रजमलपुर रोड से 12.01 बजे, रतनपुरा से 12.09 बजे, हलधरपुर से 12.19 बजे तथा इंदारा से 12.28 बजे छूटकर मऊ से 13.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05178 मऊ-बलिया अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15 नवम्बर, 2024 को मऊ से 14.00 बजे, इंदारा से 14.09 बजे, हलधरपुर से 14.23 बजे, रतनपुरा से 14.33 बजे, रजमलपुर से 14.41 बजे, रसड़ा से 14.50 बजे, सनवारा से 14.59 बजे, चिलकहर से 15.06 बजे, जिगनीखास से 15.14 बजे, फेफना से 15.22 बजे तथा सागरपाली से 15.30 बजे छूटकर बलिया 16.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।
Comments