तीन माह पहले तलाक... बंद फ्लैट में इस हाल में मिली बैंक की मैनेजर
UP News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मैनेजर मेधा नायक (32) का शव कानपुर के कल्याणपुर के गूबा गार्डन के नजदीक स्थित आनंद अपार्टमेंट के बेडरूम में फर्श पर पड़ा मिला। चार दिन से बेटी से बात न होने पर एसबीआई मुंबई में तैनात आगरा के सिकंदरा निवासी पिता रामजी लाल नायक ने पुराना शिवली रोड निवासी रिश्तेदार नीतू को बेटी के घर भेजा, तब मेधा की मौत की जानकारी मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच की। शव की स्थिति को देखकर अधिकारियों ने दो से तीन दिन पहले मौत की आशंका जताई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मेधा अपार्टमेंट में अकेले रहती थीं। तीन महीने पहले झांसी में रेलवे में तैनात शिवदत्त से तलाक हो चुका था। इसके बाद से वह अकेले रह रही थीं। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
लोगों से कम करती थीं बात
फर्रुखाबाद में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मैनेजर रहीं मेधा करीब छह महीने पहले कन्नौज से फर्रुखाबाद स्थानांतरित होने के बाद कल्याणपुर क्षेत्र के आनंद अपार्टमेंट में रहने आईं थी। पड़ोसियों के अनुसार वह लोगों से कम बात करती थी। आखिरी बार उन्हें पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने सोमवार शाम करीब छह बजे लिफ्ट के जरिये अपने फ्लैट की ओर जाते देखा था। हालांकि इसके बाद न तो उनका किसी से संपर्क हुआ, न ही किसी ने उन्हें फ्लैट में आते-जाते देखा।
पुराना शिवली रोड निवासी रिश्ते की ननद नीतू जब मेधा के पिता रामजी लाल नायक के कहने पर अपार्टमेंट पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खटकाने पर नहीं खुला तो सिक्योरिटी की मदद से सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। फुटेज में भी न दिखने पर अनहोनी की आशंका के चलते सिक्योरिटी गार्ड की मदद से दरवाजा खुलवाया तो बदबू आने लगी। अंदर दाखिल हुए तो बेडरूम में मेधा फर्श पर गिरी दिखी। आसपास खून फैला था। सूचना पर पहुंची पुलिस को सिगरेट व शराब की बोतल भी शव के पास पड़ी मिली।
Comments