बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आस्था की डुबकी संग लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई 'भृगु दरबार' में हाजिरी 

बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आस्था की डुबकी संग लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई 'भृगु दरबार' में हाजिरी 

बलिया : महर्षि भृगु की तपोस्थली बलिया में आधी रात से ही कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान शिवरामपुर संगम तट पर आरंभ हो गया। शुक्रवार को दिनभर डुबकी लगाने का क्रम जारी रहा। शिवरामपुर घाट समेत जिले के विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही 'भृगु बाबा' का दर्शन-पूजन किया।

 

IMG-20241115-WA0059

इससे पहले गंगा तट पर 21 हजार दीयों को प्रज्ज्वलित करने के साथ ही वाराणसी से आए विद्वानों के नेतृत्व में मां गंगा की महाआरती हुई। फिर, गंगा तट पर लेजर शो हुआ, जिसमें प्रणव सिंह कान्हा के ददरी मेला थीम सांग ने चार चांद लगा दिया। भजन संध्या में विमल बावरा, अंजली उर्वशी आदि ने माहौल को भक्तिमय बनाया।

यह भी पढ़े बलिया : करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम

गुरुवार दोपहर से ही श्रद्धालुओं का कारवां शहर होते हुए शिवरामपुर गंगा घाट की ओर बढ़ने लगा। कुछ घाट पर तो कुछ कुछ श्रद्धालु संतों की कुटिया में डेरा जमाए रहे। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ ही श्रद्धालुओं ने महर्षि भृगु मुनि का दर्शन पूजन किया। स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए शिवरामपुर गंगा घाट पर आठ वॉच टॉवर बनाए गए थे। वहीं, महावीर घाट से संगम तट तक जाने वाले मार्ग और खतरनाक स्थलों पर बैरिकेडिंग की गई थी। जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे।

यह भी पढ़े एनएच पर भीषण Accident, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत

बनें थे 50 महिला-पुरुष शौचालय

यह भी पढ़े बलिया : IRCS तथा श्री गणिनाथ सेवाश्रम मंदिर एवं छात्रावास निर्माण समिति ने लगाया सेवा स्वास्थ्य शिविर 

कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर नगर पालिका प्रशासन की ओर से गंगा तट पर करीब 50 महिला-पुरुष शौचालय और महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए 25 अस्थायी कक्ष बनाए गए थे। गंगा किनारे रेत और कीचड़ को देखते हुए लोहे की चादरें भी गंगा के किनारे तक बिछाई थी।

सिर पर गठरी और जुबां पर मंगल गीत

शिवरामपुर संगम तट पर स्नानार्थियों के पहुंचने का सिलसिला गुरुवार की सुबह से ही शुरू हो गया था। दोपहर बाद संख्या बढ़ती गई। रात होते-होते संगम तट पर लाखों लोग जुट गए। महिलाएं सिर पर गठरी व बैग लेकर मंगल गीत गाते हुए घाट पर पहुंचीं। वीआईपी वाहनों को छोड़ अन्य किसी भी वाहन को घाट पर नहीं जाने दिया गया।

IMG-20241115-WA0049

डीएम और एसपी करते रहे मॉनिटरिंग

सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहे। संगम तट पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, सीआरओ त्रिभुवन समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए करीब 1400 पुलिस कर्मी मुस्तैदी से डटे रहे। नगर से लगायत रेलवे व बस स्टेशन, स्नान घाट पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रमण करते रहे। पुलिस टीम ने ड्रोन व सीसी कैमरे से निगरानी की। संगम घाट व मेला क्षेत्र को सात जोन व 16 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। सभी के साथ पुलिस अधिकारी भी थे। गंगा तट पर महिला थाना भी बनाया गया था।

 

मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पूर्व शहर व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्वालुओं ने महर्षि भृगु व बाबा बालेश्वर मंदिर में पौराणिक मान्यता के अनुसार हजार बत्ती जलाई। इसके लिए मंदिर में लंबी लाइन लगी रही। उसके पश्चात बाबा दरबार में मत्था टेक स्नान के लिए रवाना हुए।

मदद को आगे दिखी समाजसेवी संस्थाएं

कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर स्नानार्थियों की सेवा के लिए शहर के गंगा घाट व मंदिर जाने वाले मार्गों पर तमाम समाज सेवी संस्थानों की ओरसे शिविर का आयोजन किया गया। चाय, नाश्ता, दवा का वितरण किया गया।

Post Comments

Comments

Latest News

Murder In Ballia  : बलिया में 20 वर्षीय बेटे ने ले ली बाप की जान, हत्या से मचा हड़कम्प ; देखें Video Murder In Ballia  : बलिया में 20 वर्षीय बेटे ने ले ली बाप की जान, हत्या से मचा हड़कम्प ; देखें Video
Ballia News : उभांव थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव निवासी एक कलियुगी पुत्र ने अपने पिता को चन्द्रौल गांव स्थित खेत...
बलिया : Road Accident में घायल युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
बलिया में मार्निंग वॉक पर निकले सुरेश सिंह का एक्सीडेंट, मौत से मचा कोहराम
UP ही नहीं, बिहार में भी बलिया के परिषदीय बच्चों ने जमाया अपनी प्रतिभा का धाक ; देखें Video
बलिया की संस्कृति और गौरव बतायेंगे ददरी मेला में स्थापित ये पांच चौराहा
एनएच पर भीषण Accident, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग : NICU में 10 बच्चों की मौत, मचा कोहराम ; देखें Video