पति-पत्नी ने एक साथ दी जान, एक साल पहले हुई थी शादी
Husband and wife committed suicide together




Agra News : आगरा के थाना डौकी के गांव नरि कांकर में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह लवकुश (23) और उनकी (21) की पत्नी राखी का शव कमरे में फंदे पर लटके मिले। दंपती की शादी एक वर्ष से पहले ही हुई थी। आत्महत्या के पीछे पति-पत्नी के बीच कलह की बात सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव नरि कांकर के रहने वाले लवकुश की शादी एक वर्ष पहले राखी से शादी हुई थी। राखी का मायका गांव झोरियान पिनाहट में है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात दोनों खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए थे। सुबह नौ बजे परिजन कमरे में पहुंचे तो लवकुश और राखी को दुपट्टे से पंखे से लटका पाया। इससे चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने दोनों को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन उनकी मौत हाे चुकी थी।
पुलिस को परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। दो दिन पहले ही राखी अपने जीजा के यहां से शादी समारोह में शामिल होकर लौटी थी, तभी से लवकुश और राखी के बीच मनमुटाव चल रहा था। इससे ज्यादा किसी को कुछ पता नहीं हैं। डौकी थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद ने बताया कि पति और पत्नी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। परिजन ने पूछताछ में बताया कि पति और पत्नी में विवाद होता था। कलह के चलते ही दोनों ने आत्महत्या की है।

Related Posts
Post Comments

Comments