डम्पर बना काल : टक्कर से उड़े ऑटो के परखच्चे, पांच की मौत
Road Accident in Raibareli




UP News : लालगंज रायबरेली नेशनल हाईवे पर बरस बाजार के सामने हुई भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। हादसे में चार लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई, जबकि एक युवक की इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में मौत हुई है। मृतकों में तीन की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। 5 मृतकों में से महेश खेड़ा लालगंज निवासी ऑटो चालक रजनीश शर्मा और एकौनी निवासी निगम बेड़िया की पहचान हो गई है।
लालगंज नगर के महेशखेड़ा निवासी ऑटो चालक रजनीश उर्फ मोनू शर्मा (28) पुत्र उमाशंकर अपने ऑटो में 10 सवारियां लेकर लालगंज से रायबरेली जा रहा था। अधिकांश सवारियां कचहरी जा रही थी। बरस बाजार के सामने रायबरेली की तरफ से आ रहे डंपर ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दिया। इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठी सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
चीख पुकार सुन पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को सड़क के किनारे किया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने जहां सभी घायलों को लालगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृत आटो चालक रजनीश शर्मा और एकौनी थाना खीरों निवासी निगम बेड़िया पुत्र जैपाल सहित चार शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू किया। घायलों में चार महिला और दो पुरुष शामिल हैं। सड़क दुर्घटना में थाना लालगंज शोभवापुर की सारिका देवी पत्नी सुनील पासी, मधु पुत्री सुनील पासी, गुद्धन देवी पत्नी काली किशन पासी और पूरे मुन्नी सिंह छिवलहा थाना सरेनी के रामसेवक यादव पुत्र विष्णु यादव, छिवलहा की बबली सिंह पत्नी तेज प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हुई है। एक अन्य घायल की पहचान नहीं हुई है।

Related Posts
Post Comments

Comments