निलंबित प्रधानाध्यापक को बीएसए ने किया बर्खास्त, ये हैं बड़ी वजह

निलंबित प्रधानाध्यापक को बीएसए ने किया बर्खास्त, ये हैं बड़ी वजह

बस्ती : फर्जी दस्तावेजों के सहारे परिषदीय विद्यालय में शिक्षक की नौकरी हासिल करने के आरोपी प्रधानाध्यापक को बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बर्खास्त कर दिया है। हर्रैया ब्लॉक के मुकुंदपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजी सिंह को शिकायत बाद जून 2024 में ही निलंबित कर दिया गया था।

बीएसए ने बताया कि जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद आरोपी रामजी सिंह की सेवा को समाप्त करते हुए बीईओ हर्रैया को केस दर्ज कराने और नियमानुसार वेतन रिकवरी की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बीएसए कार्यालय के अनुसार हर्रैया ब्लॉक के मुकुंदपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजी सिंह के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू कराई गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हर्रैया ब्लॉक के मुकुन्दपुर प्राथमिक विद्यालय में रामजी सिंह ने किसी अन्य व्यक्ति के फर्जी तरीके से अभिलेखों के आधार पर नौकरी हासिल की है।

प्रधानाध्यापक रामजी सिंह के स्तर से प्रस्तुत निवास प्रमाण-पत्र और सेवा पुस्तिका के सत्यापन में यह बात सामने आ गई। रामजी सिंह की नियुक्ति विभाग में 2010 में हुई थी। जांच में सामने आया कि वास्तविक रामजी सिंह जनपद चन्दौली के निवासी हैं और वे प्राईवेट नौकरी कर रहे हैं। उनके नाम पर ही रामजी सिंह ने कूटरचित अभिलेखों की मदद से नौकरी हासिल कर ली थी।

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज सुुबह 8 बजे से रूट डायवर्जन, गंतव्य तक पहुंचने के लिए देखें बलिया का पूरा डिटेल्स कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज सुुबह 8 बजे से रूट डायवर्जन, गंतव्य तक पहुंचने के लिए देखें बलिया का पूरा डिटेल्स
Ballia News : कार्तिक पूर्णिमा के दिन बलिया शहर क्षेत्र में लाखों स्नानार्थियों द्वारा गंगा नदी में स्नान व महर्षि...
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : 11 सेक्टर में बंटा बलिया नगर, सेक्टरवार मजिस्ट्रेट तैनात ; ताकि...
14 November Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
किशोरी और मौसी के साथ गैंग रेप, सामने आया उस रात का पूरा सच
बलिया पुलिस ने 'जुगाड़ गाड़ी' से पकड़ी अंग्रेजी शराब
निरीक्षण में बंद मिले तीन स्कूल, बलिया बीएसए ने सभी कार्मिकों को किया तलब
बलिया में 94 शिक्षक और 75 शिक्षामित्रों समेत 188 मिले अनुपस्थित, बीएसए ने लिया बड़ा एक्शन