बलिया : शादी समारोह में शामिल युवक पर दनादन चाकू से हमला, हालत गंभीर




बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोटवारी मोड़ पर स्थित वेलकम लॉज में आयोजित शादी समारोह में शामिल एक युवक को मनबढ़ों ने चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। गंभीरावस्था में सीएचसी रसड़ा के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को BHU के लिए रेफर कर दिया गया। युवक की स्थिति खतरे में बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि, बलिया शहर से बारात रसड़ा गई थी। शादी कार्यक्रम रसड़ा के कोटवारी मोड़ पर वेलकम लॉज में था। शादी समारोह में जापलिनगंज निवासी संदीप कुमार गुप्ता (24) पुत्र स्व. विजय कुमार गुप्ता शामिल होने गया था। वहां किसी बात को लेकर हुए विवाद में मनबढ़ों ने संदीप कुमार गुप्ता को चाकू से दनादन हमला कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल संदीप को इलाज के लिए बीएचयू ले जाया गया है। वहीं, संदीप को विवाद किससे और क्यों हुआ, अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। रसड़ा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि मामले से सम्बंधित तहरीर अभी नहीं मिली है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments