बलिया पुलिस ने पकड़ी देसी-अंग्रेजी शराब की लग्जरी खेप
Ballia police caught a luxury consignment of Indian and foreign liquor




हल्दी, बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में हल्दी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। होली से पहले पुलिस ने अवैध देशी व अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी है, जिसे सोमवार की रात होण्डा सिटी कार से ले जाया जा रहा था। इस खेप के साथ एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में पाबंद कर न्यायालय भेज दिया।
हल्दी थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार व उदय प्रताप सिंह हमराही हेड कां. राकेश पाल के साथ सोमवार की रात एनएच 31 (बलिया-बैरिया मार्ग) पर अगरौली ढाले पर स्थित यश बाबा मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक सिलवर रंग की डीएल 4 सी एनए 0309 होण्डा सिटी कार को रोक कर तलाशी ली गई तो पिछली सीट व वाहन की डिग्गी से 8 पीएम ब्राण्ड की 02 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक) 180 एमएल व 03 पेटी रायल स्टैग ब्राण्ड की 750 एमएल की प्रत्येक पेटी में 12 बोतल अंग्रेजी शराब व 04 पेटी बंटी बबली ब्राण्ड देशी शराब की प्रत्येक पेटी में 45 पीस टेट्रा पैक प्रत्येक पैक में 200 एमएल देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने कार के साथ पकड़े गए लल्लन कुमार (25) पुत्र स्व. सुरेन्द्र भगत (निवासी पीठाघाट रामपुर, थाना गरखा, जिला सारण बिहार) को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments