बलिया में डबल मर्डर केस : आंसूओं के सैलाब बीच उठी चाचा-भतीजे की अर्थी, इंसान तो इंसान बेजुबान भी रोए

बलिया में डबल मर्डर केस : आंसूओं के सैलाब बीच उठी चाचा-भतीजे की अर्थी, इंसान तो इंसान बेजुबान भी रोए

Ballia News : करुण क्रंदन व चीत्कार के बीच इंसान तो इंसान बेजुबान भी सिसक रहे थे। हर आंखों का कोर भींगा था। चहुंओर मातमी सन्नाटा था। एक साथ चाचा-भतीजे की अर्थी उठी तो मानों प्रकृति भी रो पड़ी। गलियां सूनी और सड़कें जाम हो गईं। रोते बिलखते परिजन पुलिस से एक ही सवाल कर रहे थे कि अब इनको कौन जिंदा करेगा? बच्चे, पुलिस अधिकारियों का पैर पड़कर गिड़गिड़ा रहे थे। यह दृश्य था सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव का। शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद चाचा-भतीजे का शव जैसे ही घर पहुंचा, कोहराम मच गया। हर तरफ चीत्कार मच गई। हर नजरें चाचा-भतीजे के अंतिम दर्शन को बेताब दिखीं।

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार की देर शाम एक पक्ष ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। इससे मां-बेटे समेत चार लोग घायल हो गये, जिनमें चाचा अनिल यादव व भतीजे पंकज यादव की मौत हो गई थी। वहीं, मोती चंद यादव व पंकज की मां गीता देवी घायल हो गई थी। शुक्रवार की शाम अनिल व पंकज का शव एम्बुलेंस से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचा तो पंकज की घायल मां गीता देवी व अनिल की पत्नी चंद्रकला के करुण क्रंदन से माहौल और गमगीन हो गया।

गीता देवी बेटे पंकज के शव से लिपट कर रो रही थीं तो चंद्रकला पति अनिल के शव को देख दहाड़े मार रही थीं। वहीं भाई और पुत्र का शव देख अक्षय लाल यादव फफक-फफक कर रो रहे थे। पंकज की दोनों बहनें वंदना और रंजना, छोटे भाई पीयूष और प्रवीण, अनिल की पुत्री संजना और पुत्र शुभम समेत घर की महिलाओं और बच्चों का करुण क्रंदन देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखों का कोर भींग गया, जो जहां था वही सिसक रहा था। देर शाम को एक साथ दो अर्थियां उठीं तो कंधा देने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। सरयू घाट पर जब पंकज की चिता को पिता अक्षय लाल यादव और अनिल की चिता को शुभम ने अग्नि दी तो वहां का माहौल और गमगीन हो गया। 

यह भी पढ़े बलिया में 'रोजी' ने ले ली पियूष की जान

छावनी में तब्दील रहा गांव
घटना के बाद से उपजे तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है। वहीं शुक्रवार को शव आने की सूचना पर हजारों लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर आठ से अधिक थानों की फोर्स तैनात रही। गांव में चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। जवानों का यह कारवां गांव से लेकर सरयू घाट तक साथ चलता रहा। एएसपी अनिल कुमार झा सहित तमाम अधिकारी खुद मौजूद रहे।

यह भी पढ़े बलिया : 27 फरवरी तक इन इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी बिजली

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले... बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले...
Ballia News : नवागत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अनिल कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा कि शासन की...
बलिया की दो खबरे : वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जिला अस्पताल में...
बलिया में 'रोजी' ने ले ली पियूष की जान
22 से 28 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस और बलिया-दादर-बलिया समेत 13 ट्रेन, 11 गाड़ियों का बदला रूट
Ballia News : कांटे की टक्कर में गांव की प्रधान बनीं बेबी
सड़क हादसे में डॉक्टर सोनी यादव समेत चार की दर्दनाक मौत
बलिया में युवक की मौत का जरिया बना सरिया