बलिया : नींद खुली तो एक्शन में आया बिजली विभाग, 9 पर मुकदमा, 10 गांवों में अंधेरा

बलिया : नींद खुली तो एक्शन में आया बिजली विभाग, 9 पर मुकदमा, 10 गांवों में अंधेरा

बांसडीह, बलिया : कोतवाली क्षेत्र के केवरा में बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक पक्ष द्वारा बिना विभागीय अनुमति के ही 11 हजार हाईवोल्टेज लाइन का स्थांतरण कर दिया गया। वहीं, स्थांतरण के बाद अपने खेत में विद्युत खम्भा देख दूसरा पक्ष आक्रामक होकर ट्रैक्टर से विद्युत खम्भे को क्षतिग्रस्त कर लाइन तोड़ दिया। इससे संबंधित गांव में अंधेरा छा गया।

हरकत में आये बिजली विभाग ने बिजली के खम्भे तोड़ने के मामले में बांसडीह विद्युत उपकेंद्र के जेई की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का मुकदमा दर्ज किया है। जेई विजय कुमार मौर्य ने तहरीर में बताया है कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि केवरा में विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

घटनास्थल पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने जब वस्तुस्थिति की जांच की तो वे हैरान हो गये। मौके पर पंहुचे कर्मचारियों ने अधिकारियों को बताया कि उक्त स्थल पर बिना विभागीय अनुमति के 11 केवी की हाई वोल्टेज लाइन गांव के बब्बन वर्मा द्वारा एक स्थान से हटाकर गांव के ही ददन वर्मा के खेत में कर दी गयी थी।

अनाधिकृत रूप से हाई वोल्टेज लाइन के स्थांतरण से नाराज ददन वर्मा ने चार पांच लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर उक्त खंभे को तोड़ दिया। इससे दो तीन और विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गये। घटना से दस गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी और गुरुवार सुबह तक खंभे वैसे ही गिरे रहे।

यह भी पढ़े बलिया में राह चलते थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर

मामले में जेई विजय कुमार मौर्या की तहरीर पर बब्बन वर्मा, रजनीश, ददन व अमित अमित वर्मा के खिलाफ नामजद व पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्रकरण में अवर अभियंता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े Green Field Expressway : बलिया के इस इलाके में गतिरोध खत्म, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू

विजय कुमार गुप्ता

यह भी पढ़े Ballia News : बलिया में सहायक अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 50 लाख से जुड़ा है मामला

 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में राह चलते थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर बलिया में राह चलते थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर गांव निवासी इंटर कॉलेज खंडवा के सहायक अध्यापक का असामयिक निधन हृदय...
प्यार, बेवफाई और खूनी इंतकाम : शिक्षक फैमिली हत्याकांड के आरोपी ने फिर खेला खौफनाक खेल, एनकाउंटर में घायल
बलिया में तैनात सिपाही ने चैंबर में घुसकर हथौड़े से किया डॉक्टर पर हमला, फिर...
शिक्षक फैमिली हत्याकांड का कातिल गिरफ्तार : सामने आई चार लोगों की हत्या की असली वजह
Ballia News : बलिया में युवक को घोंपा चाकू, गंभीरावस्था में रेफर
Aaj ka Rashifal : मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 5 अक्टूबर का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली एक और बेजुबान की जान, स्कूल के पास की घटना