Ballia News : छात्रों ने ली कूड़ा निस्तारण व प्लास्टिक निदान की जानकारी
बलिया : बसंतपुर स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र पर गुरुवार को हॉली क्रॉस स्कूल के 12वीं के बच्चे पहुंचे और कूड़ा निस्तारण व प्लास्टिक निदान से संबंधित बारीकियों को देखा। विद्यालय की ओर से बच्चों के प्रोजेक्ट वर्क के तहत यह भ्रमण कराया गया।
छात्रों ने कूड़ा निस्तारण की पूरी प्रक्रिया को देखने के बाद यह समझने का प्रयास किया कि किस तरह घर से निकले हुए कूड़े की छंटाई कर मशीनों के माध्यम से निस्तारित किया जा रहा है। साथ ही उसी कूड़े से जैविक खाद भी बनाई जा रही है। कूड़ा निस्तारित करने वाली फर्म एएफसी इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद पशुपति नाथ सिंह से कूड़ा निस्तारण की मशीनों व पूरी प्रक्रिया से संबंधित तमाम जानकारी भी ली।
छात्रों को लेकर पहुंचे विद्यालय के कृष्ण कुमार सिंह व सतेंद्र शुक्ला ने बताया कि समाज के विकास में छात्र किस तरह अपना योगदान देंगे, इसके दृष्टिगत सोशल वर्क के प्रति प्रेरित करने का हमारा प्रयास है। कूड़ा, खासकर प्लास्टिक कचरा के निदान के प्रति सबको जागरूक होना जरूरी है। छात्र कूड़ा निस्तारण केंद्र के भ्रमण के बाद अपने प्रोजेक्ट में इसको लिखेंगे, जो बोर्ड तक जाएगा।
Comments