सुबह का डोज : बीवी की बात सुनकर पतिदेव हैरान
अगर आप हंसने, मुस्कुराने और खुश रहने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं। हंसने से मन शांत होता है। इसीलिए आज सारी परेशानियों को भूल जाइए और कमर कस के तैयार हो जाइए जोरदार हंसी हंसने के लिए...
पति- शादी के समय सात फेरे के वक्त
तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी।
पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती।
बीवी की बात सुनकर पतिदेव हैरान रह गए।
टीचर (गुस्से में)- गोलू तुम इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- मैम, बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर- लेकिन ये तो सिर्फ पक्षियों को होता है, इंसानों को नहीं।
गोलू- हां तो इंसान समझा ही कहां आपने... रोज तो मुर्गा बना देती हो।
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े।
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है।
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
Comments