UPS : कब किसे कितनी मिलेगी पेंशन, पढ़ें यूनिफाइड पेंशन स्कीम की हर डिटेल

UPS : कब किसे कितनी मिलेगी पेंशन, पढ़ें यूनिफाइड पेंशन स्कीम की हर डिटेल

नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शनिवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इनमें से एक यूनिफाइड पेंशन स्कीम भी है। यह स्कीम NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) के विकल्प के तौर पर लाई गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके बारे में जानकारी दी। इस स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने अलग-अलग संगठनों के साथ 100 से अधिक बैठक कीं। यूनिफाइड पेंशन स्कीम अगले साल 1 अप्रैल से लागू होगी। आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी हर डिटेल...

क्या है यूपीएस
यह सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन योजना है जो एनपीएस के विकल्प के तौर पर लाई गई है। यूपीएस के तहत, एक निश्चित सुनिश्चित पेंशन का प्रावधान होगा, जो एनपीएस में नहीं था। इसमें न्यूनतम 10,000 रुपये की पेंशन तय है। इस स्कीम के तहत 25 साल काम करने वाले कर्मचारी को उसकी सेवा खत्म होने से पहले वाले 12 तक मिले वेतन (बेसिक सैलरी) के एवरेज का 50 फीसदी पेंशन के रूप में दिया जाएगा।

परिवार के लिए पेंशन
इसमें एक परिवार के लिए सुनिश्चित पेंश होगी, जो कर्मचारी को मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत है। कर्मचारी की मृत्यु की स्थिति में इसे तुरंत दिया जाएगा।

मिनिमन पेंशन
न्यूनतम 10 साल की सेवा के बाद रिटायर होने के बाद यूपीएस में 10,000 रुपये प्रति माह की सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन का प्रावधान है। इसके साथ ही सुनिश्चित पेंशन, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन में महंगाई के तहत बदलाव किया जाएगा।

यह भी पढ़े बलिया : जनपद न्यायालय में आशुलिपिक, लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की होगी भर्ती, 17 सितम्बर तक करें आवेदन

ग्रेच्युटी से अलग भुगतान
ग्रेच्युटी के अतिरिक्त रिटायरमेंट पर एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। यह मंथली इनकम और महंगाई भत्ते को जोड़कर बनी रकम का 10वां हिस्सा होगा। इसे हर 6 महीने के अनुसार, कैलकुलेट किया जाएगा।

यह भी पढ़े बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र

राज्य भी हो सकते हैं शामिल
राज्य सरकारों को भी यह स्कीम चुनने का विकल्प दिया जाएगा. यदि राज्य सरकारें यूपीएस चुनती हैं, तो लाभार्थियों की संख्या लगभग 90 लाख होगी। सरकार के अनुसार एरियर के लिए 800 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। पहले वर्ष में पेंशन के लिए 6,250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ सरकारी खजाने पर पड़ेगा।

यह भी पढ़े अनुशासन में रहने के लिए कहने पर छात्र ने प्रधानाचार्य को पीटा !

यूपीएस में कौन शामिल हो सकता है?
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को नेशनल पेंशन योजना (एनपीएस) में बने रहने या यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) में शामिल होने का फैसला करने का अधिकार होगा। शनिवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान, कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि यह उन सभी लोगों पर भी लागू होगा, जो 2004 के बाद से एनपीएस के तहत रिटायर हो चुके हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील
वाराणसी : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में...
बलिया : बसपा नेता को पितृ शोक
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया के कवियों ने पढ़ी एक से बढ़कर एक रचनाएं
Video : बलिया में दो देवरों ने भाभी को दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह
Video : बलिया में छात्रा के साथ सरेराह गुंडई पर एसपी का आया बड़ा बयान
बलिया में पत्थर से हमला कर महिला की हत्या, मचा हड़कम्प
बलिया : नाबालिग से दुष्कर्म, जेल में 25 साल कैद रहेगा दोषी युवक