50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे, फिर 'जंग-ए-चालान’, पढ़ें राजस्थान-हरियाणा रोडवेज विवाद की पूरी कहानी

50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे, फिर 'जंग-ए-चालान’, पढ़ें राजस्थान-हरियाणा रोडवेज विवाद की पूरी कहानी

Rajasthan News : राजस्थान की रोडवेज में हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगने पर शुरू हुए विवाद ने 100 से अधिक बसों का चालान करवा दिया। हरियाणा और राजस्थान रोडवेज की 100 से अधिक बसों का लाखों रुपये का चालान हुआ है। हालांकि मामले को सुलझा लिया गया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल ने कहा कि अधिकारियों से बातचीत के बाद मामले को सेटल कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो राज्यों के परिवहन निगम में विवाद मात्र 50 रुपये को लेकर शुरू हुआ था। तीन दिन पहले हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही थी। इस दौरान कंडक्टर ने महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगे, लेकिन महिला सिपाही ने पैसे देने से मना कर दिया था। उसने कहा कि बस में पुलिस का किराया फ्री होता है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें कंडक्टर महिला सिपाही से कहता हुआ नजर आया कि अगर सफर करना है तो 50 रुपये का टिकट लेना ही होगा।

इसके बाद हरियाणा पुलिस राजस्थान परिवहन निगम पर नाराज हो गई। राजस्थान से जाने वाली राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों का हरियाणा पुलिस ने चालान कर दिया। अचानक से इतनी संख्या में बसों के चालान से राजस्थान परिवहन निगम में हड़कंप मच गया और मामला राजस्थान सरकार तक भी पहुंचा। इसके बाद हरियाणा पुलिस के जवाब में राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में हरियाणा रोडवेज की 26 बसों का चालान काट दिया।

हरियाणा रोडवेज की बसों पर कटा चालान
सिंधी कैंप पर हरियाणा रोडवेज की 9 बसों का चालान किया गया। वहीं, सड़वा मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की 17 बसों का राजस्थान पुलिस ने चालान कर दिया था। फिलहाल 50 रुपये से शुरू हुआ विवाद लाखों रुपये का चालान कटने के बाद सुलझा लिया गया है। बातचीत में सहमति बनी कि अब बदले की भावना से चालान नहीं किया जाएगा। नियमों के पालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

यह भी पढ़े बलिया : विकास कार्यों की जांच को गांव में धमकी टीम

  

Post Comments

Comments

Latest News

मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मना एकता, सद्भावना एवं प्रकाश का पर्व दीपावली मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मना एकता, सद्भावना एवं प्रकाश का पर्व दीपावली
Ballia News : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुखिया में एकता, सद्भावना एवं प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया गया,इस...
बलिया : Accident में भाई-बहन समेत चार गंभीर, संगीन आरोप में गुजरात का युवक गिरफ्तार
बलिया के तीन उप निरीक्षकों का बढ़ा कद, बनें निरीक्षक
50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे, फिर 'जंग-ए-चालान’, पढ़ें राजस्थान-हरियाणा रोडवेज विवाद की पूरी कहानी
यूपी में दीपावली पर घोषित हुआ एक और सार्वजनिक अवकाश
बलिया बीएसए ने शिक्षक-कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोईयों को कुछ यूं दी दीपावली की बधाई, बोले...
प्रेम प्रसंग में खूनी संघर्ष : तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की हत्या