बलिया में पुलिस के हत्थे चढ़े दो हाईटेक तस्कर

बलिया में पुलिस के हत्थे चढ़े दो हाईटेक तस्कर


हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में हल्दी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एनएच 31 पर स्थित थाना क्षेत्र के अगरौली गांव के पास एक बोलेरो व ट्रक पर लदे 21 गौवंश के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों वाहनों को सीज कर अभियुक्तों को पुलिस ने चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक बोलेरो तथा एक ट्रक जिस पर गौवंशीय पशु लदे हैं, उसे अवैध तरीके से बिहार ले जाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराही कांस्टेबल रजनीश कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव व चालक गिरिजा शंकर के साथ अगरौली गांव के पास एनएच 31 पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। बोलेरो यूपी 33 बीजे 6294 बलिया की तरफ से आते दिखायी दी, जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसमें दो गौवंशीय पशु मिले। पुलिस द्वारा पूछ ताछ किये जाने पर बोलेरो चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह पुत्र राजनारायण सिंह (निवासी खलिसाबाद कारकापुर, पोस्ट गुम्मा, थाना जंगीपुर, जिला गाजीपुर व हाल मुकाम भड़सर, राजापुर, थाना बिरनो, गाजीपुर) बताया। गौवंशीय पशुओं के विषय में पूछने पर बताया कि अभी एक ट्रक पीछे आ रहा है, जिसमें और भी पशु है। ट्रक यूपी 61 एटी 0277 आती दिखी, जिसे पुलिस ने रोक कर तलाशी ली। ट्रक में 19 गौवंशीय पशु मिले। ट्रक चालक ने अपना नाम योगेंद्र यादव पुत्र रामसूरत यादव (निवासी अराजी उडासन, थाना बिरनो, गाजीपुर) बताया। पुलिस ने दोनों वाहनों को 207 एमवी एक्ट में सीज कर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह पर पहले से गोबध, पशुक्रूरता, आबकारी, गुण्डा व आर्म्स एक्ट सहित सात व योगेंद्र यादव पर गोबध, पशुक्रूरता, 147, 323, 504, 506 व आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत है।

एके भारद्वाज

Post Comments

Comments

Latest News

CBSE ने छात्रों को दिया होली गिफ्ट : टेंशन फ्री होकर होली खेलें स्टूडेंट्स, बाद में दे सकेंगे 15 मार्च को होने वाला एग्जाम CBSE ने छात्रों को दिया होली गिफ्ट : टेंशन फ्री होकर होली खेलें स्टूडेंट्स, बाद में दे सकेंगे 15 मार्च को होने वाला एग्जाम
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 15 मार्च को होने वाले एग्जाम पर बहुत बड़ा अपडेट दिया।...
14 March Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : युवती ने चुनीं मौत की राह, मगर क्यों ?
बेटे के सामने पत्नी का गला घोंटकर थाने पहुंचा पति, बोला...
थाने में निलामी : बलिया में एक लाख 28 हजार रुपये में बिकी 25 लावारिस बाइकें
Ballia News : साली की शादी से लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत, पत्नी समेत पांच घायल
बदमाशों ने सरेराह चाचा-भतीजे पर बरसाई गोलियां, दिनदहाड़े डबल मर्डर से मचा हड़कम्प