'तिलक' का विरोध करने वाली शिक्षिका को बीएसए ने किया सस्पेंड, ये है पूरा मामला

'तिलक' का विरोध करने वाली शिक्षिका को बीएसए ने किया सस्पेंड, ये है पूरा मामला

UP News : यूपी के बिजनौर में एक सहायक अध्यापिका पर स्कूल में बच्चों को तिलक लगाकर आने से मना करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। जांच में प्रथम दृष्टया सहायक अध्यापिका को दोषी मानते हुए बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं सहायक अध्यापिका ने आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजनौर गांव भनेड़ा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के दो छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने स्कूल में नियुक्त सहायक अध्यापिका तनवीर आयशा पर शनिवार को आरोप लगाया था कि शिक्षिका ने उन्हें स्कूल में तिलक लगाकर आने के लिए मना किया है। बच्चों ने यह बात अपने घर पर जाकर परिजनों से बताई। इसके बाद अभिभावकों ने इस बात पर ऐतराज जताया।

मामला बीएसए के संज्ञान में पहुंचते ही उन्होंने प्रकरण की जांच बैठा दी थी। खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि को जांच सौंपी गई थी। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सहायक अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है। विद्यालय में धार्मिक वेशभूषा में आने वाले अध्यापक के खिलाफ भी जांच कराई जा रही है।

वहीं, सहायक अध्यापिका पद पर कार्यरत तनवीर आयशा का कहना है कि मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार है। 18 वर्ष से शिक्षण कार्य कर रही हूं। आप मेरे व्यवहार की जानकारी कर सकते हैं। तिलक लगाकर आने वाले छात्रों को मेरे द्वारा कुछ नहीं कहा गया। उच्च अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रख दिया है। बिजनौर बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया, मामला संज्ञान में है। अध्यापिका प्रथम दृष्टया दोषी पाई गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इस विद्यालय की जांच कई बिन्दुओं पर बीईओ सूर्यकांत गिरि कर रहे हैं। जांच में कुछ भी मिलता है तो कार्रवाई होना तय है।

यह भी पढ़े नहीं रहे सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, AIIMS में ली अंतिम सांस

Post Comments

Comments

Latest News

रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील
वाराणसी : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में...
बलिया : बसपा नेता को पितृ शोक
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया के कवियों ने पढ़ी एक से बढ़कर एक रचनाएं
Video : बलिया में दो देवरों ने भाभी को दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह
Video : बलिया में छात्रा के साथ सरेराह गुंडई पर एसपी का आया बड़ा बयान
बलिया में पत्थर से हमला कर महिला की हत्या, मचा हड़कम्प
बलिया : नाबालिग से दुष्कर्म, जेल में 25 साल कैद रहेगा दोषी युवक