प्रेमी ने किया था गर्लफ्रेंड का मर्डर, ‘भूत’ ने खोला राज
UP News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया। हालांकि, पुलिस को किसी ने लड़की के लापता होने की जानकारी नहीं दी। लेकिन लड़की के ‘भूत’ ने अपनी हत्या के राज से पर्दा उठा दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की 24 अगस्त से अपने घर से लापता थी। गुरुवार को गोसाईगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पुराना खंडहर डाक बंगले में युवती की सड़ी गली लाश बरामद हुई। लड़की की उम्र करीब 21 साल है, जो अंबेडकर नगर की बताई जा रही है। मृतका की मां ने उसकी पहचान की है। पुलिस का कहना है कि 24 अगस्त से लापता होने के बाद भी उसकी गुमशुदगी की कोई सूचना कहीं दर्ज नहीं करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है।
शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या की है, उसने ये बात कबूल भी कर ली है। मृतका की मां ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास एक फोन आया, जिसमें एक युवक ने उनसे कहा कि उनकी बेटी की लाश रेलवे स्टेशन के पास पड़ी है। मां ने बताया कि आरोपी ने ये भी कहा कि उनकी बेटी उसके सपने में आती है और उसे डरा रही है। इसलिए अब उसे पछतावा हो रहा है।
पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक लड़की का प्रेमी है। उसने पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात कबूल की और काफी चौंकाने वाले खुलासे भी किए। आरोपी प्रेमी ने पूछताछ में बताया कि वो और प्रेमिका दोनों एक साथ मुंबई गए थे। बाद में लड़की किसी और लड़के से बात करने लगी, जो उसे पसंद नहीं आ रहा था।
इसी गुस्से में दोनों का झगड़ा होता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका की हत्या उसी ने की है। उसने पहले पत्थर से उसका सिर कूंच कर मार डाला, फिर उसके शव को केमिकल डालकर जलाने की कोशिश की, ताकि लाश जल्दी गल जाए और हत्या का सबूत मिट जाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments