बलिया : जिम्मेदारों की लापरवाही से सुख गए तीन दर्जन पौधे

बलिया : जिम्मेदारों की लापरवाही से सुख गए तीन दर्जन पौधे

बलिया : जिले को हरा भरा करने के अभियान पर सरकारी मुलाजिमों की लापरवाही भारी पड़ने लगी है। पौधरोपण को मंगाए गए दर्जनों पौधों को रोपने की बजाय जिम्मेदारों ने लावारिस हाल में छोड़ दिया, इससे पौधे सूख कर बर्बाद हो गए हैं। यही नहीं लगाए गए पौधों की सुरक्षा को लेकर भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इसके चलते काफी पौधे एक माह बाद ही दम तोड़ने लगे हैं।

बानगी स्वरूप सिकंदरपुर थाना परिसर में सूखे पड़े दर्जनों पौधों को देखा जा सकता है। थाना परिसर में आयोजित किए गए पौधरोपण अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए सौ से अधिक विविध प्रकार के पौधे मंगाए गए थे। कुछ पौधे लगाए भी गए लेकिन पौधरोपण के दौरान बचे हुए शेष पौधों को जिम्मेदारों ने लावारिश छोड़ दिया गया जिससे करीब तीन दर्जन पौधे सूखकर खराब हो गए। ये वे पौधे हैं जिनसे परिसर को हरा भरा रखने और पर्यावरण संतुलन की उम्मीद की गई थी, पर अफसोस जिम्मेदारों ने सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया। हरित जिले के संकल्प को साकार करने के लिए चार चरणों में लगाए जाने वाले 43.21 लाख पौधों के लिए विभिन्न विभागों हेतु अलग अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमे नवानगर ब्लॉक के लिए 88739 पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित था।

Post Comments

Comments

Latest News

रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील
वाराणसी : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में...
बलिया : बसपा नेता को पितृ शोक
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया के कवियों ने पढ़ी एक से बढ़कर एक रचनाएं
Video : बलिया में दो देवरों ने भाभी को दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह
Video : बलिया में छात्रा के साथ सरेराह गुंडई पर एसपी का आया बड़ा बयान
बलिया में पत्थर से हमला कर महिला की हत्या, मचा हड़कम्प
बलिया : नाबालिग से दुष्कर्म, जेल में 25 साल कैद रहेगा दोषी युवक