15वीं पुण्यतिथि पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की स्मृतियों को किया याद
बैरिया, बलिया : सपा के थींक टैंक रहे समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 15वीं पुण्यतिथि बुधवार को उनके पैतृक गांव शुभनथही में मनाई गई। ग्रामीणों ने छोटे लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया। छोटे लोहिया के निकट सहयोगी रहे सपा नेता एसएस तिवारी ने कहा कि इलाहाबाद में जब छोटे लोहिया ने कांग्रेस सरकार के तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री केशवदेव मालवीया को हराया था, तब पहली बार अमेरिकी अखबारों ने छोटे लोहिया शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था।
उसके बाद से अपने देश में भी लोग उन्हें छोटे लोहिया कहकर संबोधित करने लगे। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसे राजनेताओं की कमी हैं, जो बेबाकी से आम लोग खासकर गरीब गुरबा की समस्याओं को लोकसभा में उठा सकें। इस मौके पर सपा के बैरिया विधान सभा अध्यक्ष दशरथ यादव, संजय मिश्र, विनायक मौर्य, संजय मिश्र, श्यामू ठाकुर, बुचुल पंडित, शिवकुमार वर्मा, तारा चंद शर्मा, त्रिभुवन यादव, अमित तिवारी, लक्ष्मण मिश्र आदि ने अपना विचार ब्यक्त किया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments