नहर में गिरी कार, पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Road Accident in Bulandshahr




UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई। हादसे में कार में सवार पिता-पुत्र और भतीजा-भतीजी की मौत हो गई। मां की हालत गंभीर है। यह भीषण हादसा मंगलवार सुबह 5:45 बजे बराल रोड पर गुलावठी थाना क्षेत्र के पितुबास रजवाहे के पास हुआ। परिवार कार से एक रिश्तेदार के शादी समारोह से लौट रहा था। कार नहर में गिरते ही आसपास के लोग पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। नहर की गहराई अधिक होने के कारण सफल नहीं हो सके।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब एक घंटे बाद कार को बाहर निकाला। सभी को जिला हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अमरोहा के नंगला नसीर निवासी निपेंद्र (40), बेटे कन्हैया (16), हर्ष (10), पत्नी कौशल (39) और छोटे भाई पवन की बेटी वंशिका (16) के साथ सोमवार शाम ऑल्टो कार से सिकंद्राबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
मंगलवार तड़के परिवार के साथ घर लौट रहे थे। सुबह करीब 5:45 बजे कार गुलावठी में बराल रोड पर पितुबास रजवाहे के समीप पहुंची थी, तभी अचानक कार के सामने एक बच्चा आ गया। उसे बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलटी खाकर सड़क किनारे करीब 30 फीट गहरी नहर में गिर गई।आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तब तक कार नहर में डूब गई। परिवार अंदर ही फंस गया।
गोताखोरों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता, निपेंद्र और वंशिका दम तोड़ चुके थे। करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। निपेंद्र और वंशिका की कार के अंदर ही डूबने से मौत हो गई थी। कौशल, कन्हैया और हर्ष की हालत गंभीर थी। तीनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। बीच रास्ते में कन्हैया और हर्ष ने भी दम तोड़ दिया। कौशल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

Related Posts
Post Comments

Comments