बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक : अस्पतालों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस

बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक : अस्पतालों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस

Ballia News : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने गर्मी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों में ठंडा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। आरओ लगवाया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।

सभी अस्पतालों में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर उपलब्ध रहे। अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जर्जर अस्पतालों के मेंटनेंस के लिए प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को प्रेषित किया जाय। सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। 

मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद में स्थित सभी अस्पतालों सहित स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर/हेल्थ वेलनेस सेंटर खुले रहे, किसी के बंद होने की शिकायत न आने पाए। 05 हजार की आबादी पर मरीजों को ग्राम स्तर पर ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल एवं महिला जिला अस्पताल में मरीज को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रसड़ा में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, कोई भी पद खाली न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीजों को देखें। रोगी कल्याण समिति के बजट का सदुपयोग किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव वर्मन एवं डीपीएम राजशेखर इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े जिन्दा लौटा ‘मरा' लड़का : सस्पेंड SHO और जेल गए आरोपी की कहानी में बड़ा ट्विस्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

यह भी पढ़े बलिया और गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन : 22 अप्रैल से होगा संचालन, देखें रुट तथा समय-सारिणी

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने स्टोर कक्ष के निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने शीघ्र ही डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा अस्पताल में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं स्टाफ समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीज को देखें। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया और गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन : 22 अप्रैल से होगा संचालन, देखें रुट तथा समय-सारिणी बलिया और गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन : 22 अप्रैल से होगा संचालन, देखें रुट तथा समय-सारिणी
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04030/04029 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी,...
19 April Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
रन फार बलिया थीम के साथ चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा, बनाए गए 15 रिफ्रेशमेंट बूथ
बलिया के इस थाने में 27 अप्रैल को होगी 19 दो पहिया वाहनों की नीलामी
बलिया में बदले दो चौकी इंचार्ज, 48 सिपाही 6 माह के लिए भेजे गए पुलिस लाइन
बलिया एसपी ने 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को किया इधर-उधर, देखें पूरी लिस्ट
जिन्दा लौटा ‘मरा' लड़का : सस्पेंड SHO और जेल गए आरोपी की कहानी में बड़ा ट्विस्ट