रेलवे ने बढ़ाई मऊ से चलने वाली इस विशेष ट्रेन की संचलन अवधि, देखें पूरा शेड्यूल

रेलवे ने बढ़ाई मऊ से चलने वाली इस विशेष ट्रेन की संचलन अवधि, देखें पूरा शेड्यूल

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 09195/09196 बड़ोदरा-मऊ-बड़ोदरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार वड़ोदरा से 28 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा मऊ से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा।

09195 बड़ोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान गोधरा 20.00 बजे, दाहोद से 20.52 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.40 बजे, बयाना से 05.02 बजे, आगरा फोर्ट से 07.05 बजे, टुण्डला से 08.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.42 बजे, लखनऊ से 13.20 बजे, सुल्तानपुर से 15.35 बजे तथा वाराणसी से 19.05 बजे छूटकर मऊ 20.45 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 09196 मऊ-बड़ोहरा सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को मऊ से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी से 01.10 बजे, सुल्तानपुर से 03.20 बजे, लखनऊ से 05.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 07.10 बजे, टुण्डला से 10.45 बजे, आगरा फोर्ट से 11.25 बजे, बयाना से 12.30 बजे, कोटा से 15.35 बजे, रतलाम से 19.50 बजे तथा दाहोद से 21.13 बजे छूटकर तीसरे दिन बड़ोदरा से 00.45 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी का 02, जनरेटर सह लगेज यान के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे। 

यह भी पढ़े बलिया में पत्थर से हमला कर महिला की हत्या, मचा हड़कम्प

Post Comments

Comments

Latest News

रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील रेल अफसरों ने इन ट्रेनों में मारी 'बस रेड', 45 हजार रुपये जुर्माना वसूलने साथ ही रेलवे ने की बड़ी अपील
वाराणसी : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में...
बलिया : बसपा नेता को पितृ शोक
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया के कवियों ने पढ़ी एक से बढ़कर एक रचनाएं
Video : बलिया में दो देवरों ने भाभी को दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह
Video : बलिया में छात्रा के साथ सरेराह गुंडई पर एसपी का आया बड़ा बयान
बलिया में पत्थर से हमला कर महिला की हत्या, मचा हड़कम्प
बलिया : नाबालिग से दुष्कर्म, जेल में 25 साल कैद रहेगा दोषी युवक