बलिया में एकात्म अभियान : हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान मिशन को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य
Integral campaign in Ballia




बलिया : हार्टफुलनेश संस्थान (श्रीराम चंद्र मिशन) और सांस्कृतिक मंत्रालय के संयुक्त अभियान में हर घर योग पहुंचाने के उद्देश्य से एकात्म अभियान संचालित किया जा रहा है। सोमवार को एकात्म अभियान की सफलता के लिए विकासखंड हनुमागंज के कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश ने हनुमागंज व चिलकहर के सचिव व प्रधानों की बैठक संस्थान के सदस्यों के साथ की। अभियान की सफलता के लिए बीडीओ ने सचिव प्रधानों को निर्देशित किया।
श्री रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष कमलेश डी पटेल “दाजी” के ब्रह्म वाक्य “हर दिल ध्यान, हर दान ध्यान” के संकल्प को आगे बढाने को लेकर संचालित अभियान को लेकर आयोजित बैठक में बीडीओ हनुमानगंज सूर्य प्रकाश ने बहुत ही सुन्दर और समझने योग्य उदाहरण के साथ अध्यात्मिकता को जीवन में अपनाकर तनाव से कैसे मुक्त हो सकते हैं उसे समझाया। हार्टफुलनेस प्रशिक्षक रत्नेश तिवारी ने योग, प्रणायाम और ध्यान के बारे में बताते हुए शिथलीकरण के साथ ध्यान कराया।
हार्टफुलनेस टीम में शैलेंद्र कुमार, अशोक राय, मैनेजर वर्मा, कन्हैया जी के साथ ब्लॉक के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। हार्टफुलनेश सेंटर के जोनल प्रभारी सुरेश उपाध्याय ने खंड विकास अधिकारी, सचिव, प्रधान सहित उपस्थित सभी का आभार जताया। इसके साथ साथ ग्राम सभा तालिवपुर, बैरिया ब्लॉक पर भाई लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा द्वारा भी ध्यान सत्र कराया गया।

Related Posts
Post Comments

Comments